Bihar News: यात्रियों को बड़ी राहत, लहेरियासराय, खम्मम, पेद्दपल्ली और रामगुंडम में ट्रेनों का ठहराव जारी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के लहेरियासराय स्टेशन पर हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13043/13044) का दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 16 अगस्त 2025 से गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस सुबह 10:09 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी और 10:11 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 17 अगस्त 2025 से गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रात 12:38 बजे पहुंचेगी और 12:40 बजे आगे के लिए रवाना होगी। इसी क्रम में, दक्षिण मध्य रेलवे के खम्मम, पेद्दपल्ली और रामगुंडम स्टेशनों पर पहले से दिए गए प्रायोगिक ठहराव को भी आगे जारी रखने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस का रामगुंडम ठहराव 15 अगस्त से जारी रहेगा। गाड़ी संख्या 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस का खम्मम ठहराव 16 अगस्त से जारी रहेगा। गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली ठहराव 17 अगस्त से जारी रहेगा। गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली ठहराव 21 अगस्त से जारी रहेगा। ये भी पढ़ें:गृह विभागने भारी संख्या में सिपाही और चालक का किया तबादला, अधिसूचना जारी रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन निर्णयों से यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी में और सुधार होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:43 IST
Bihar News: यात्रियों को बड़ी राहत, लहेरियासराय, खम्मम, पेद्दपल्ली और रामगुंडम में ट्रेनों का ठहराव जारी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar