BBL 2022-23: बिग बैश लीग में इस कैच को लेकर बड़ा विवाद, आईसीसी के नियमों पर छिड़ी बहस, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग में साल 2023 के पहले दिन ही विवाद हो गया। यह विवाद एक कैच को लेकर हुआ और अब इस पर आईसीसी के नियमों को लेकर भी बहस हो रही है। दरअसल, यह घटना बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच के दौरान घटी। सिक्सर्स की पारी के 19वें ओवर में जॉर्डन सिल्क ने एक्स्ट्रा कवर में एक ऊंचा शॉट खेला। इस पर ब्रिसबेन हीट के फील्डर माइकल नेसर ने दौड़ते हुए कैच पकड़ा। हालांकि, मोशन में वह बाउंड्री से बाहर भी चले गए, लेकिन वापस आकर फिर से मैदान में कैच लपक लिया। अब इस कैच पर काफी विवाद भी हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 14:52 IST
BBL 2022-23: बिग बैश लीग में इस कैच को लेकर बड़ा विवाद, आईसीसी के नियमों पर छिड़ी बहस, देखें VIDEO #CricketNews #International #BigControversy #Over #MichaelNeser #Catch #NeserCatch #BigBashLeague2022/23 #DebateOver #IccRules #MccRules #SeeVideo #ControversyInBigBashLeague #SubahSamachar