Prayagraj : संगमनगरी में मनाया गया बिग बी का जन्मदिन, कवियों ने किया मधुशाला की कविता का पाठ

प्रयागराज सेवा समिति के तत्वावधान में अभिताभ बच्चन के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मधुशाला पर काव्य पाठ किया गया। महानायक के 83वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर समिति के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कवियों ने मधुशाला की कविताओं का पाठ किया। गणेश पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अमिताभ बच्चन के चित्र पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना मां गंगा और श्री वेणी माधव से की गई। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद किया गया। तीर्थराज पांडेय पांडेय और विष्णु दयाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : संगमनगरी में मनाया गया बिग बी का जन्मदिन, कवियों ने किया मधुशाला की कविता का पाठ #CityStates #Prayagraj #BigB #AmitabhBachchan #MadhushalaKiskiRachnaHai #SubahSamachar