India-Bhutan Relations: आज भारत आएंगे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, पत्नी के साथ जाएंगे गया और अयोध्या

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। छह सितंबर तक की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तोबगे अपनी पत्नी ओम ताशी डोमा के साथ अयोध्या और गया जाएंगे। इसके बाद दिल्ली आकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इससे पहले तोबगे 20-21 फरवरी को भारत आए थे। उन्होंने यहां नई दिल्ली में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (एसओयूएल) सम्मेलन हिस्सा लिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनकी एक के बाद एक यात्रा भारत और भूटान के बीच जारी घनिष्ठ सहयोग और मजबूत संबंधों को रेखांकित करती है। फरवरी में किया था दो दिवसीय दौरा तोबगे ने 20 से 21 फरवरी तक भारत का आधिकारिक दौरा किया था। इस दौरान वह 'स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप' के पहले लीडरशिप समित में शामिल हुए थे, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। भूटान के प्रधानमंत्री से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और भूटान के बीच सभी स्तरों पर विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित मित्रता और सहयोग के अनुकरणीय संबंध रहे हैं। भूटान के प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप थी। जो विशेष साझेदारी की एक पहचान है। पीएम मोदी को बताया था बड़ा भाई और गुरु 'स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप' समिट में तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने 'बड़े भाई' और 'गुरु' के रूप में संबोधित किया था। उन्होंने मोदी से मार्गदर्शन मांगा ताकि वह भूटान में सार्वजनिक सेवा को बदलने में मदद कर सकें। तोबगे ने हिंदी का भी उपयोग, जिसकी दर्शकों ने सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि निसंदेह मैं आपमें एक बड़े भाई की छवि देखता हूं, जो हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मुझे मदद देते हैं। तोबगे ने 'स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप' समिट को मोदी की बुद्धिमत्ता का परिणाम बताया और कहा कि यह उनके नेतृत्व सही नेताओं को आगे बढ़ाने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा में सक्षम बनाने की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 04:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India-Bhutan Relations: आज भारत आएंगे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, पत्नी के साथ जाएंगे गया और अयोध्या #IndiaNews #National #BhutanPm #BhutanPmTsheringTobgay #BhutanPmIndiaVisit #NationalNews #SubahSamachar