Bhupen Hazarika: असमिया ही नहीं हिंदी में भी हजारिका की आवाज का चला जादू, पत्नी से टूटा रिश्ता इनसे जुड़ा नाम

बॉलीवुड के गायक भूपेन हजारिका की आज जयंती है। वह 8 सितंबर 1926 को असम के तिनसुकिया जिले में जन्मे। भूपेन हजारिका असम के एक गीतकार, संगीतकार, फिल्ममेकर और गायक थे। वह असमिया भाषा के लेखक और असम संगीत के अच्छे जानकार थे। हजारिका को संगीत विरासत में मिला। उनकी मां गायिका थीं। भूपेन हजारिका ने 10 साल की उम्र में अपना पहला गाना लिखा था और उसे गाया था। उन्होंने बारह वर्ष की आयु में असमिया भाषा की फिल्म 'इंद्रमालती' में काम किया। असमिया भाषा से हिंदी में आए भूपेन हजारिका ने अपने आपको सिर्फ असम तक ही सीमित नहीं रखा। वह इससे बाहर निकले और हिंदी पट्टी में छा गए। उन्होंने हिंदी में 'दिल हूम हूम करे' गाना गाया। इस गाने ने लोगों के दिल को छुआ। उन्होंने 'ओ गंगा तू बहती है क्यों' गाना गाया। जिसने भी यह गाना सुना उसके दिल पर हजारिका का जादू चला। अपनी मातृ भाषा असमिया के अलावा हजारिका ने हिंदी, बंगला समेत कई दूसरी भाषाओं में भी गाना गाया। उन्होंने फिल्म 'गांधी टू हिटलर' में भजन 'वैष्णव जन' गाया था। बताया जाता है कि अभिनेत्री कल्पना लाजमी, भूपेन हजारिका के संगीत को हिंदी फिल्मों में लाईं। कल्पना ने फिल्म 'एक पल' (1986) और 'रुदाली' (1993) का निर्देशन किया और इसमें हजारिका को गाने का मौका दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhupen Hazarika: असमिया ही नहीं हिंदी में भी हजारिका की आवाज का चला जादू, पत्नी से टूटा रिश्ता इनसे जुड़ा नाम #Bollywood #Entertainment #National #BhupenHazarika #BhupenHazarikaBirthAnniversary #BhupenHazarikaNews #BhupenHazarikaLatest #BhupenHazarikaCareer #BhupenHazarikaLataMangeshkar #BhupenHazarikaKalpanaLazmi #SubahSamachar