BHU UG Counselling 2025: बीएचयू यूजी राउंड 1 का सीट आवंटन और कट-ऑफ जारी; जानिए अपने विषय का न्यूनतम अंक
BHU UG 2025 Admission: बीएचयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट और कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर लॉगिन कर अपना आवंटन स्टेटस चेक कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी जो आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें सीट फ्रीज करनी होगी और 11 अगस्त तक दिए गए ऑनलाइन लिंक से प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। सीट अपग्रेडेशन का विकल्प अगर आवंटित सीट उम्मीदवार की भरी गई सर्वोच्च वरीयता से अलग है, तो वे काउंसलिंग के अगले राउंड में सीट अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। BHU काउंसलिंग और सत्र की तारीखें बीएचयू स्नातक प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर 11 अगस्त को होगा, जबकि तीसरा और चौथा दौर क्रमशः 14 और 18 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रवेश पाने वाले छात्रों को 25 अगस्त को आवंटित संकाय या कॉलेज में ऑफलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी और स्नातक सत्र 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। बीएचयू यूजी प्रथम चरण कट-ऑफ - सामान्य श्रेणी बीएचयू ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राउंड 1 सीट आवंटन के साथ कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं। बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) ऑनर्स के लिए कट-ऑफ 548.9 अंक रहा, जबकि बीए ऑनर्स (मनोविज्ञान विद सोशियोलॉजी) के लिए 337.5 अंक तय किए गए। वहीं, बीएससी ऑनर्स (भूगोल गणित के साथ) का कट-ऑफ 442.9 अंक और बीएससी ऑनर्स (गणित विद कंप्यूटर साइंस) के लिए 516.3 अंक रहा। बीए ऑनर्स के अन्य विषयों की कट-ऑफ बीए ऑनर्स (अंग्रेजी भाषा विज्ञान के साथ) के लिए कट-ऑफ 345 अंक और बीए ऑनर्स (राजनीति विज्ञान इतिहास के साथ) के लिए 373.8 अंक तय किया गया है। ये कट-ऑफ अंक सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए हैं। यहां देखें कट-ऑफ लिस्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:27 IST
BHU UG Counselling 2025: बीएचयू यूजी राउंड 1 का सीट आवंटन और कट-ऑफ जारी; जानिए अपने विषय का न्यूनतम अंक #CityStates #Education #National #UttarPradesh #SubahSamachar