BHU: छात्र 1-2 किलोमीटर टहल-घूमकर कर रहे क्लास, स्नातक के मेजर-माइनर सहित छह कोर्स ने बढ़ाए फुटस्टेप्स

नई शिक्षा नीति के दौर में बीएचयू की स्नातक कक्षाओं का ट्रेंड बदल गया है। विद्यार्थी अब टहल घूमकर कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।पीरियड बदलते ही छात्र और छात्राएं तत्काल विभाग से निकलकर एक से दो किलोमीटर दूर दूसरी कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। पहले सेमेस्टर में छात्रों ने इस ट्रेंड का रियाज और रिहर्सल कर लिया है अब दूसरे सेमेस्टर से ये व्यवस्था पूरी तरह से लागू होगी। छात्रों को अब स्नातक में एक कोर्स नहीं बल्कि अलग-अलग विषयों के छह कोर्स एक साथ करने पड़ रहे हैं। मेजर और माइनर को मिलाकर दो से तीन कोर्स, वहीं एबिलिटी एहनांसमेंट, वैल्यू ऐडेड, मल्टी डिसीप्लीनरी समेत छह कोर्स करना पड़ रहा है। इन सबकी कक्षाएं अलग-अलग संकायों में चल रही हैं। इन छह कोर्स के दबावों ने बिना मॉर्निंग वॉक किए ही छात्रों के फुट स्टेप्स काउंट भी बढ़ा दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: छात्र 1-2 किलोमीटर टहल-घूमकर कर रहे क्लास, स्नातक के मेजर-माइनर सहित छह कोर्स ने बढ़ाए फुटस्टेप्स #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #BhuVaranasi #SubahSamachar