Exclusive: बीएचयू पीजी में 126 कोर्स की 50% सीटें खाली, कोर्स बंद और सीट कटौती पर विचार शुरू
बीएचयू में परास्नातक के 126 कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्राओं की संख्या निर्धारित सीटों की आधी ही है। इन कोर्स में सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही दाखिले हो पाए हैं। इन कोर्स पर अब बंद होने या सीटों के कम होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन कोर्स की सीटों को घटाया या खत्म भी किया जा सकता है जिनकी सीटें 50 फीसदी भी नहीं भर पाईं हैं। इसका प्रस्ताव पिछले एकेडमिक वर्ष और इस साल के एकेडमिक काउंसिल में भी रखा गया था। हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। बीएचयू के सेंट्रल एडमिशन कमेटी के मुताबिक सत्र 2025-26 में यूजी में 9114 और पीजी में 6365 सीटों पर दाखिला हो चुका है।बीएचयू की इन खाली सीटों में मुख्य और दक्षिणी परिसर में 79 और चार संबंद्ध कॉलेजों के 47 कोर्स हैं। सेंट्रल एडमिशन कमेटी की ओर से एकेडमिक काउंसिल में उल्लेख किया गया है कि इससे बीएचयू की छवि खराब हो रही है। इसमें कुछ नियम भी बताए गए थे। कहा गया था कि बीएचयू में काउंसिलिंग और सीट आवंटन के बाद जो भी अभ्यर्थी निर्धारित तारीख पर रिपोर्टिंग नहीं करेगा उनका प्रवेश कैंसिल किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:41 IST
Exclusive: बीएचयू पीजी में 126 कोर्स की 50% सीटें खाली, कोर्स बंद और सीट कटौती पर विचार शुरू #CityStates #Varanasi #BhuPgCourse #VaranasiNews #BhuVaranasi #SubahSamachar
