BHU: पीजी में अंतिम राउंड यूजी में 9100 से ज्यादा दाखिले, दूसरे में 26 अगस्त तक जमा होगी फीस; जानें अपडेट
BHU University: बीएचयू में पीजी की काउंसिलिंग का दूसरा और अंतिम स्पॉट राउंड शनिवार से शुरू हो गया है। 26 अगस्त फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। वहीं 18 पेज का कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। अब तक करीब 9100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने स्नातक में प्रवेश ले लिया है। शुक्रवार देर रात शुरू हुए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के चौथे राउंड में 1100 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित कर दी गई हैं। 25 अगस्त तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। 90 पेज में चौथा कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। वहीं आज से बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स बीपीए और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स बीएफए में प्रवेश के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा भी शुरू हो रही है। बीएचयू में यूजी में करीब 10 हजार सीटों पर प्रवेश कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:35 IST
BHU: पीजी में अंतिम राउंड यूजी में 9100 से ज्यादा दाखिले, दूसरे में 26 अगस्त तक जमा होगी फीस; जानें अपडेट #Education #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar