BHU: यूजी-पीजी...पीएचडी सहित पांच कोर्स में मेडिकल, मनोचिकित्सा और सामाजिक कार्यों की पढ़ाई एक साथ

BHU: बीएचयू सहित देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मेडिकल, मनोचिकित्सा और सामाजिक कार्यों की पढ़ाई एक ही कोर्स में होगी। कुल पांच कोर्स शुरू होंगे। इसमें स्नातक के दो, परास्नातक के दो और पीएचडी भी कराई जाएगी। इसमें इलाज, पुनर्वास, शरणार्थियों से लेकर फॉरेंसिक सेवाओं तक में काम करने की तकनीक सिखाई जाएगी। चिकित्सा और मनो चिकित्सा सामाजिक कार्य में स्नातक, चिकित्सा सामाजिक कार्य में परा स्नातक और मनोविज्ञान में स्नातक, मनोचिकित्सा सामाजिक कार्य में परा स्नातक (एमएमएसडब्ल्यू) और चिकित्सा सामाजिक कार्य में परा स्नातक (एमपीएचडब्ल्यू) कराया जाएगा। इन कोर्स की अनुमति राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख वृत्ति आयोग (एनसीएएचपी) की ओर से दी गई है। बीएचयू के दो वर्षीय कोर्स मास्टर ऑफ सोशल वर्क में इस तरह की पढ़ाई होती रही है। हालांकि अब इसे काफी विशिष्ट बना दिया गया है। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान के छात्रों और प्रोफेसरों ने बताया इन कोर्स के लिए बीएचयू सबसे बेहतर जगह होगा क्योंकि यहां पर मनोचिकित्सा विभाग, मेडिसिन, आयुर्वेद अस्पताल होने के साथ सामाजिक विज्ञान संकाय भी है। इन सभी कोर्स में आवेदन सीयूईटी के तहत लिए जाएंगे। परीक्षा में आए अंकों की मेरिट बनाकर दाखिला मिलेगा। ये अगले सत्र 2026-27 से लागू होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: यूजी-पीजी...पीएचडी सहित पांच कोर्स में मेडिकल, मनोचिकित्सा और सामाजिक कार्यों की पढ़ाई एक साथ #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar