BHU: आईएमएस के चार डॉक्टरों सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन लोगों से फर्जी तरीके से करा रहे थे ड्यूटी

बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) के चार डॉक्टरों (एमबीबीएस इंटर्न) सहित सात के खिलाफ शनिवार को लंका थाने में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि एमबीबीएस इंटर्न अपनी जगह दूसरे व कम डिग्री वाले लोगों ने इंटर्नशिप करा रहे थे। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पूरा मामला पकड़ा और फर्जी इंटर्न को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, सुरक्षा निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दर्ज मुकदमे में डॉ. नितिन, डॉ. शुभम, डॉ. सौमिक डे और डॉ. कृति अरोड़ा को नामजद किया गया है। चारों एमबीबीएस कर चुके हैं। अब आईएमएस के अलग-अलग विभागों में इंटर्नशिप कर रहे थे, लेकिन अपनी जगह दूसरे युवक व युवती को भेजकर फर्जी तरीके से ड्यूटी करा रहे थे। फर्जी इंटर्न की पहचान अमरपुर मंडिया विश्वेश्वरगंज वाराणसी की प्रीती चौहान, मिर्जापुर के अदलहाट थाना के विजुडका के मोहित सिंह और सोनभद्र के अनपरा के डब्ल्यूआईई कालोनी गेट के अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सबके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नर्सिंग स्टाफ से सूचना मिली थी कि सर सुंदर लाल अस्पताल में एमबीबीएस इंटर्न की जगह कुछ फर्जी लोग ड्यूटी करने आते हैं। सूचना के आधार पर जांच कराई गई तो मोहित सिंह और अभिषेक सिंह एमबीबीएस फर्जी तरीके से इंटर्न के तौर पर ड्यूटी करते पकड़े गए। दोनों को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ले जाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: आईएमएस के चार डॉक्टरों सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन लोगों से फर्जी तरीके से करा रहे थे ड्यूटी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #BhuStudents #BhuStudentProtest #UpCrimeNews #SubahSamachar