कांग्रेस अध्यक्ष का PM पर हमला: खरगे बोले- अपने गिरेबान में झांकें, 56 इंच का सीना है तो अदाणी पर JPC बैठाइए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसपर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया। खरगे ने बुधवार की सुबह एक के बाद एक तीन ट्विट किया। पीएम मोदी को संबोधित करते हुए खरगे ने लिखा, पहले आप अपने गिरेबान में झांककर देखिए। अगर सच में आपका 56 इंच का सीना है तो अदाणी के मामले में जेपीसी की जांच करवाइए। .@narendramodi जीअडानी की Shell Cos में ₹20,000 Cr किसके हैं ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके “भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान” के सदस्य है आप इस गठबंधन के Convenor हैं खुद को Anti-Corruption Crusader बता Image Makeover बंद कीजिए!1/3mdash; Mallikarjun Kharge (@kharge) March 29, 2023
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 10:55 IST
कांग्रेस अध्यक्ष का PM पर हमला: खरगे बोले- अपने गिरेबान में झांकें, 56 इंच का सीना है तो अदाणी पर JPC बैठाइए #IndiaNews #National #BhrashtachariBhagaoAbhiyan #MallikarjunKharge #Kharge #PmNarendraModi #NarendraModi #Modi #Bjp #Congress #RahulGandhi #SubahSamachar