MP News: शारिक मछली की कोठी का टूटा ताला, प्रशासन आज से करेगा 99 एकड़ जमीन की नपती

लव और ड्रग्स जिहाद के आरोपों में घिरे मछली कारोबारी शारिक मछली पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। 30 जुलाई को जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से शारिक मछली और उसके भाइयों के कब्जे से कई एकड़ शासकीय जमीन मुक्त कराई थी। साथ ही उनके फार्म हाउस, पोल्ट्री फार्म, मुर्गा फार्म और अन्य निर्माण भी ध्वस्त कर दिए गए थे। अब प्रशासन को आशंका है कि शारिक मछली परिवार ने पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन पर भी कब्जा किया है। इसी को लेकर विभाग ने जिला प्रशासन से जमीन की नपती की मांग की है। भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर बुधवार, 27 अगस्त से दो राजस्व निरीक्षक और दर्जन भर पटवारी जमीन की नपती करेंगे। यदि अवैध कब्जा मिला तो उसे भी खाली कराया जाएगा। सील टूटी, ताले बदले मिले शारिक मछली और परिवार जिस 25 करोड़ की आलीशान कोठी में रहते थे, उसे 30 जुलाई को प्रशासन ने सील कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन के अनुसार, शासकीय जमीन पर बने घर को खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस देना अनिवार्य है। नोटिस के बावजूद मछली परिवार दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद हाल ही में कोठी को तोड़ दिया गया। ये भी पढ़ें:BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन कोठी तोड़ने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पाया कि सील किए गए ताले बदले जा चुके थे। आशंका है कि सील तोड़कर अंदर का सामान बाहर निकाला गया या अपराध से संबंधित साक्ष्य नष्ट किए गए। इस मामले में जिला प्रशासन ने बिलखिरिया थाना पुलिस को पत्र भेजकर जांच और प्रकरण दर्ज करने का निर्देश दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: शारिक मछली की कोठी का टूटा ताला, प्रशासन आज से करेगा 99 एकड़ जमीन की नपती #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar