Independence Day: भोपाल में ड्रोन से हो रही निगरानी,दो हजार जवान तैनात, बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा

भोपाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इधर पुलिस ने सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। शहर की सीमाओं को सील किया जा रहा है । सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती और विभिन्न स्थानों की जांच की जा रही है। शहर के भीतर सडक़ों पर चैकिंग प्वाइंट बना दिए गए हैं। सीमावर्ती थाने जैसे मिसरोद, खजूरी सडक़, बिलखिरिया, निशातपुरा थानों के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पास के जिलों से आने वाले हर वाहन पर नजर रखे। साथ ही संदेह होने पर चैकिंग की जाए। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भोपाल मंडल में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सुरक्षा बल द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। सभी आउटर नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी थानों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है। जिला पुलिस बल के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए और फोर्स लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय से इनका डेप्लॉयमेंट किया गया है। शहर के सभी आउटर नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। बाहर से आने वाले लोग जहां रुके हुए हैं, उनका वेरीफिकेशन इत्यादि की कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें-प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन जारी रहेगा तेज बारिश कर दौर श्वान दस्ता के साथ कर रहे चेकिंग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, श्वान दस्ता के साथ मिलकर प्रमुख रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, पार्सल कार्यालय, प्रतीक्षालय एवं ट्रेनों में संघन जांच कर रहे हैं। विशेष रूप से भोपाल एवं रानी कमलापति स्टेशनों पर लगेज स्कैनर के माध्यम से यात्री सामान की गहन चेकिंग की जा रही है। यह भी पढ़ें-एमपी बोर्ड 2026 परीक्षा कार्यक्रम घोषित, 7 फरवरी से 12वीं, 11 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं इन स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी इसके साथ ही भोपाल, बीना, विदिशा, रानी कमलापति, हरदा, इटारसी, शिवपुरी, गुना, संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम, गंजबासौदा, रूठियाई, शाजापुर, अशोक नगर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्री सुरक्षित वातावरण में अपनी यात्रा संपन्न कर सकें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 15:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Independence Day: भोपाल में ड्रोन से हो रही निगरानी,दो हजार जवान तैनात, बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #RailwaysIncreasedSecurity #IndependenceDay #StrictMonitoring #CheckingCampaignsUnderway #IndianRailways #TwoThousandSoldiersDeployed #SubahSamachar