Bhopal: पशुपालन विभाग के 6 एकड़ जमीन के कब्जाधारियों को कल से मिलेगा नोटिस, दिन भर तैयारी में जुटा रहा विभाग

राजधानी भोपाल केअनंतपुरा कोकता में पशुपालन विभाग की 65 एकड़ जमीन का हुए सीमांकन में6 एकड़ जमीन पर कब्जा पाया गया है।जिनका कब्जा है, उन्हें नोटिस दिए जाने की तैयारी है। गुरुवार को नोटिस को लेकर विभाग की टीम ने दिन भर काम किया है।तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बतााया कि एक-दो दिन में नोटिस दिए जाएंगे। यदि कब्जे नहीं हटते हैं तो जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। बतादें किरिपोर्ट में सामने आया किनगर निगम ने पशुपालन विभाग की जमीन पर ही 50 दुकानें बना दी, जबकि पेट्रोल पंप और एसटीपी यानी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बना दिया। 5 एकड़ जमीन पर कृषि से जुड़े काम और खेती कराना भी सामने आया है। खास बात ये है कि 200 फीट कोकता बायपास भी पशुपालन विभाग की जमीन पर ही बना दिया। रिपोर्ट के अनुसार- 4 कॉलोनी के गेट, सड़क और पार्क भी कब्जे में शामिल हैं। वहीं, डायमंड सिटी कॉलोनी में 20 मकान, एक प्राइवेट स्कूल, शादी हॉल/रिसोर्ट, 1 एकड़ जमीन पर खेती, फार्म हाउस और पक्का निर्माण और 130 डेसीमल भूमि पर अवैध तरीके से खेती करना पाया गया है। पशुपालन विभाग की जमीन में यहां मिला कब्जा खसरा नम्बर अतिक्रमण का स्वरूप 43 50 दुकाने नगर निगम द्वारा निर्मित, एसटीपी प्लान्ट 43 एचपी.पेट्रोल पम्प 43 निर्माणाधीन कस्तूरी कोर्टयाड कालोनी एवं कोर्टयार्ड प्राईम का गेट पहुँच मार्ग एवं पार्क 43 डायमंड सिटी कालोनी का पहुंच मार्ग एवं 20 मकान 43 द ग्रीन स्केप मेंशन शादी हॉल / रिसोर्ट 43 बीपीएस स्कूल 44 राजधानी परिसर पहुंच मार्ग 44 कोकता मुख्य बायपास मार्ग 200 फिट 55/44 फर्सी पत्थर की दुकान 57/43 कोकता मुख्य बायपास मार्ग 200 फिट 57/43 लगभग 2.00 एकड भूमि पर कृषि कार्य 57/43 शंकराचार्य फार्म्स का पहुंच मार्ग 68/36 लगभग 2.00 एकड भूमि पर कृषि कार्य 51/8 लगभग 1.00 एकड भूमि पर कृषि कार्य 60/8 लगभग 1.00 एकड भूमि पर खेती, फार्महाउस एंव पक्का निर्माण 50/21 लगभग 50 डेसीमल भूमि पर खेती 49/19 लगभग 40 डेसीमल भूमि पर खेती 79/3/2 मकान एवं 40 डेसीमल जमीन पर खेती नोटिस के बाद तोड़े जाएंगे निर्माण जमीन पर जिनका कब्जा है, उन्हें नोटिस दिए जाने की तैयारी है। गुरुवार को नोटिस को लेकर काम शुरू हो गया है। पहले पशुपालन विभाग नोटिस देने वाला था, लेकिन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद अब गोविंदपुरा तहसीलदार सौरभ वर्मा नोटिस जारी करेंगे। यह भी पढ़ें-जल जीवन मिशन में गड़बड़ी, केंद्र का अतिरिक्त राशि देने से इंकार, 141 इंजीनियरों को नोटिस पशुपालन विभाग ने किया था आवेदन पशुपालन विभाग ने गोविंदपुरा एसडीएम श्रीवास्तव और तहसीलदार वर्मा को एक आवेदन दिया, जिसमें कहा गया कि उनकी जमीन पर भी कब्जा हो सकता है। इसलिए सीमांकन किया जाए। प्रशासन ने पड़ताल की तो कब्जे की बात सही निकली। इसके बाद मछली परिवार समेत 20 लोगों को नोटिस दिए गए। इन्हें भी सीमांकन के दौरान मौजूद रहने को कहा गया था। हालांकि, मछली परिवार की तरफ से वकीलों ने अपना पक्ष भी रखा। कहा कि जमीन पर उनका कब्जा नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: पशुपालन विभाग के 6 एकड़ जमीन के कब्जाधारियों को कल से मिलेगा नोटिस, दिन भर तैयारी में जुटा रहा विभाग #CityStates #Bhopal #OccupiersOfSixAcresOfLandOfAnimalHusbandry #AnimalHusbandryDepartment #GetNoticeFromTomorrow #SubahSamachar