Bhopal News: दिवाली पर स्टेशनों में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे सतर्क, भोपाल-इटारसी, बीना में एक साथ मॉक ड्रिल

त्योहारी सीजन में ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे का भोपाल मंडल पूरी तरह सतर्क हो गया है। दिवाली और छठ महापर्व के अवसर पर संभावित भीड़भाड़ से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मंडल के तीन प्रमुख स्टेशनों भोपाल, इटारसी और बीना पर एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की समग्र समीक्षा की गई।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मंडल के भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशन पर त्योहारों के दौरान सबसे ज्यादा यात्रियों की आवाजाही होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पूर्वाभ्यास और व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। 4000 यात्रियों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया तैयार रेल प्रशासन ने त्योहारों के दौरान प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भोपाल स्टेशन पर 4,000 यात्रियों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया तैयार किया है। इसके अतिरिक्त, आनंद विहार टर्मिनल पर भी एक अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। यहां जनरल टिकटधारी यात्रियों को रोका जाएगा और ट्रेन के आगमन पर क्रमवार तरीके से प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा, जिससे अव्यवस्था रोकी जा सके। यह भी पढ़ें-आवासीय इलाके में शराब की दुकान, जनसुनवाई में पहुंचा मामला, मंदिर को अवैध बताने पर भड़के रहवासी सुरक्षा में इजाफा, विशेष ड्यूटी अधिकारी तैनात भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। स्टेशनों पर 200 अतिरिक्त आरपीएफ कर्मी और 100 वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। त्योहारी दिनों के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर विशेष ड्यूटी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जो निगरानी और आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षित और अनारक्षित टिकटधारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही, स्टेशन परिसरों में CCTV निगरानी को भी और अधिक सशक्त किया गया है। यह भी पढ़ें-भोपाल में लगे पोस्टर, अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार, VHP बोली-इसका उद्देश्य हिंदू व्यापारियों का समर्थन घोषणाओं और मोबाइल टिकटिंग पर विशेष ध्यान भोपाल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल के अनुसार, भीड़ नियंत्रण को लेकर यात्रियों को बार-बार घोषणाओं के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। यात्रियों को लाइन में चलने, एक स्थान पर भीड़ न लगाने, और उचित टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रेलवे ने टिकटिंग व्यवस्था को भी स्मार्ट और आसान बनाया है। मोबाइल टिकटिंग ऐप M-UTS और RailOne ऐप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे यात्री भीड़ से बचते हुए मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: दिवाली पर स्टेशनों में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे सतर्क, भोपाल-इटारसी, बीना में एक साथ मॉक ड्रिल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #RailwaysAlertToControlCrowdAtStationsOnDiw #RailwaysAlert #MockDrill #SimultaneouslyInBhopal-itarsi #Bina #SubahSamachar