Bhopal News: आलमी इज्तिमा की तैयारियां तेज, कल से जमाअतों का आना होगा शुरू,स्टेशन से लेकर मैदान तक कड़े इंतजा
राजधानी में होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर व्यवस्थाएं अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। कल बुधवार रात से देशभर की जमाअतें भोपाल पहुंचना शुरू करेंगी, जबकि शुक्रवार से रविवार के बीच सबसे ज्यादा भीड़ की उम्मीद है। बढ़ती आमद को देखते हुए रेलवे, प्रशासन और पुलिस लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर बैठक, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर मंथन इज्तिमा से पहले मंगलवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में रेलवे, पुलिस और इज्तिमा कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन और सुविधाओं के वितरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। रेलवे और पुलिस के बीच लगातार समन्वय रखने पर भी जोर बैठक के बाद अधिकारियों का दल स्टेशन का निरीक्षण करने निकला। प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर 6 तक सुरक्षा चौकियों, प्रवेश-निर्गम द्वार, प्रतीक्षालय और पार्किंग क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल, ट्रैफिक विभाग, थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण में शामिल रहे। SP रेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इज्तिमा के दिनों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि भीड़ बढ़ने की स्थिति में नियंत्रण बनाए रखा जा सके। रेलवे और पुलिस के बीच लगातार समन्वय रखने पर भी जोर दिया गया है। स्टेशन पर 50 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था जायरीनों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में 50 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। भीड़ बढ़ने पर दो ट्रेनों-भोपाल-इटारसी और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाने पर विचार चल रहा है। साथ ही 2 दिसंबर से चार नए टिकट काउंटर शुरू करने की तैयारी है, जिनमें दो प्लेटफॉर्म-6 पर बने अस्थायी पंडाल में रहेंगे। यह भी पढ़ें-सीएम की घोषणा- प्रत्येक पंचायत को 50 हजार की राशि, 2026 कृषि आधारित उद्योग वर्ष घोषित होगा 120 एकड़ में तैयार विशाल पंडाल इज्तिमा स्थल पर इस बार तैयारियों का विस्तार काफी बड़ा है। लगभग 120 एकड़ में विशाल पंडाल का निर्माण पूरा होने के कगार पर है। जलापूर्ति, लाइटिंग, खानपान और अन्य व्यवस्था में हजारों वॉलंटियर्स जुटे हुए हैं। इज्तिमा 17 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ समाप्त होगा और इस बार 12 लाख से अधिक जायरीनों के पहुंचने का अनुमान है। यह भी पढ़ें-दिल्ली ब्लास्ट के बाद भोपाल में सख्ती, एयरपोर्ट पर विजीटर्स पास बंद, शहरभर में पुलिस की जांच तेज 20% बढ़े इंतजाम, 350 एकड़ में पार्किंग इस वर्ष की तैयारियां पिछले साल की तुलना में लगभग 20% अधिक हैं। पार्किंग क्षेत्र को बढ़ाकर 350 एकड़ कर दिया गया है और कुल 71 पार्किंग जोन तैयार किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन से नादरा बस स्टैंड तक लगभग 850 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन देखेंगे। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था 30 हजार लोगों की टीम के जिम्मे है, जिसमें 25 हजार वॉलंटियर इज्तिमा कमेटी के और 5 हजार कर्मचारी प्रशासन व नगर निगम से जुड़े हैं। दमकल विभाग 24 घंटे इज्तिमा स्थल पर मौजूद रहेगा, जबकि रेलवे स्टेशन पर प्रति शिफ्ट लगभग 500 वॉलंटियर यात्रियों की सहायता में लगाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:36 IST
Bhopal News: आलमी इज्तिमा की तैयारियां तेज, कल से जमाअतों का आना होगा शुरू,स्टेशन से लेकर मैदान तक कड़े इंतजा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PreparationsForAalmiIjtema #Ijtema #CongregationsWillBeginArrivingFromTomorrow #SubahSamachar
