Bhopal News: MANIT भोपाल और IIT जम्मू के बीच बड़ा अकादमिक करार, हाई-एंड रिसर्च और संयुक्त PhD को मिलेगी रफ्तार
मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू ने तकनीकी शिक्षा और उन्नत अनुसंधान को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत दोनों संस्थान संयुक्त शोध, फैकल्टी-छात्र विनिमय और साझा प्रयोगशाला सुविधाओं के जरिए राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी समाधान विकसित करेंगे। MoU पर MANIT भोपाल के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल और IIT जम्मू के निदेशक प्रो. मनोज सिंह गौड़ ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह में डॉ. एसपीएस राजपूत, डीन (ID IR) सहित दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अकादमिक अधिकारी उपस्थित रहे। अनुसंधान और अकादमिक पहलों को मजबूती MANIT निदेशक प्रो. शुक्ल ने कहा कि यह साझेदारी संयुक्त अनुसंधान और अकादमिक पहलों को मजबूती देगी तथा ऐसे शोध को जन्म देगी, जो देश की सामाजिक और तकनीकी चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करेगा। वहीं IIT जम्मू के निदेशक प्रो. गौड़ ने इसे छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए नए अवसर खोलने वाला करार देते हुए कहा कि यह सहयोग नवाचार और ज्ञान-विनिमय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह भी पढ़ें-सिंगरौली में जंगल कटाई पर विधानसभा में जोरदार हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट, पेसा एक्ट पर सवाल तकनीकी क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास इस समझौते के तहत संयुक्त PhD कार्यक्रम, सहयोगी अनुसंधान परियोजनाएं, फैकल्टी और छात्र विनिमय तथा प्रयोगशालाओं व शोध अवसंरचना का साझा उपयोग किया जाएगा। खासतौर पर साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। दोनों संस्थानों का मानना है कि यह MoU देश के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करने के साथ-साथ तकनीकी शोध और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह भी पढ़ें-मैगी को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज में चले रॉड-डंडे,दो गंभीर, 15 किए गए निलंबित
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:54 IST
Bhopal News: MANIT भोपाल और IIT जम्मू के बीच बड़ा अकादमिक करार, हाई-एंड रिसर्च और संयुक्त PhD को मिलेगी रफ्तार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #MajorAcademicAgreementSignedBetweenManitBhop #BoostingHigh-endResearchAndJointPhdPrograms #SubahSamachar
