Bhopal News: जीतू पटवारी बोले CM ने सचिवों और रोजगार सहायकों का किया अपमान, माफी नहीं मांगी तो करेंगे प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। पटवारी ने कहा कि सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री की टिप्पणी ग्राम स्वराज की भावना के खिलाफ है। गांव में काम करने वालों को गाली देना शर्मनाक पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जो लोग गांवों में विकास कार्यों की रीढ़ हैं, उन्हें अपमानित करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि स्वयं उन्हें भी मुख्यमंत्री से कई बार अभद्र भाषा सुननी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सचिव और रोजगार सहायक गांव की व्यवस्था संभालते हैं। उन्हें नीचा दिखाना गलत है। मुख्यमंत्री को तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को घेरा दिल्ली में हुए धमाके को लेकर भी पटवारी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बड़ा हादसा होने के बावजूद प्रधानमंत्री का देश से बाहर चले जाना संवेदनहीनता का उदाहरण है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की। केरवा डैम मामले में पटवारी ने सरकार को अलीबाबा और चालीस चोर की सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और पारदर्शिता नाम की कोई चीज नहीं बची है। यह भी पढ़ें-सीएम बोले- लापरवाही करने वाले सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई, 2026 कृषि वर्ष घोषित होगा कांग्रेस मिशन 2028 के लिए एकजुट उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नवसृजन प्रशिक्षण शिविर में संगठन की कार्यप्रणाली और नई रणनीति पर गंभीर मंथन हुआ है। जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण के बाद अब मंडल और ब्लॉक स्तर पर भी प्रशिक्षण आयोजित होंगे। पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस मिशन 2028 के लिए एकजुट है और गुटबाजी खत्म करने की दिशा में ठोस काम हो रहा है। यह भी पढ़ें-आलमी इज्तिमा की तैयारियां तेज, कल से जमाअतों का आना होगा शुरू,स्टेशन से लेकर मैदान तक कड़े इंतजा बिहार चुनाव केवास्तविक परिणाम तीन दिन बाद बिहार चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दबाजी की जरूरत नहीं है, वास्तविक परिणाम तीन दिन बाद स्पष्ट हो जाएंगे। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस एक जिम्मेदार और राष्ट्रवादी पार्टी है और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा को अपना कर्तव्य मानती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:48 IST
Bhopal News: जीतू पटवारी बोले CM ने सचिवों और रोजगार सहायकों का किया अपमान, माफी नहीं मांगी तो करेंगे प्रदर्शन #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #NsultedSecretariesAndEmploymentAssistants #JituPatwari #CmDrMohanYadav #SubahSamachar
