Bhopal News: घर घर पीले चावल बांटकर दे रहे लाड़ली बहना योजना के आवेदन का न्यौता

प्रदेश की लाडली बहना योजना का लाभ लेने पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। साथ ही योजना को लेकर महिलाओं को जानकारी दी जा रही है राजधानी के फंदा ब्लॉक में तैनात जनसेवा मित्र घर घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर उन्हें लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा करने का न्यौता दे रहे हैं।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ अब लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र घर घर पहुंचकर लोगों को आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही पीले चावल से न्यौता दिया जा रहा है। जनसेवा मित्र लोगों को जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी दे रहे हैं। साथ ही इनमें पाई जाने वाली कमियों को दूर करने में भी ग्रामीणों का सहयोग कर रहे हैं। बता दें प्रदेश में चार दिन में 11 लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। सजाई रंगोली, दिया शुभ संकेत सनातन संस्कृति के अनुसार शुभ कार्यों के समय सजाई जाने वाली रंगोली और मांडना का उपयोग भी जनसेवा मित्र कर रहे हैं। प्रदेश की बहनों के लिए एक अच्छे अवसर को इंगित करती इन रंगोली के माध्यम से ये अहसास करवाया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां की बहनों के लिए एक शुभ अवसर प्रदान किया है। जिसको सभी को ग्राह्य करना चाहिए। अप्रैल तक आवेदन, जून से राशि लाड़ली बहना योजना की शुरुआती तैयारियों में तय किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया अप्रैल माह के अंत तक जारी रहेगी। इसके बाद मई माह में इनकी स्क्रूटनी कर अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। तय किया गया है कि जून माह से बहनों के खाते में एक एक हजार रुपए जमा होना शुरू हो जाएंगे। हर माह दी जाने वाली ये राशि प्रदेश की महिलाओं को साल में 12 रुपए प्रदान करेगी। कौन हैं जनसेवा मित्र अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने प्रदेश के स्नातक युवाओं को सुशासन का मूलमंत्र मंत्र सिखाने के लिए 6 माह का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश भर के सभी 313 ब्लॉक में करीब 5 हजार इंटर्न चयनित कर नियुक्त किए गए हैं। जनसेवा मित्र के नाम से पहचाने जाने वाले इन युवाओं को रोजगार, कौशल और शासकीय कार्यों का प्रशिक्षण देने के लिए देश दुनिया की नामी कंपनियों और संस्थाओं ने भी सहभागिता करना सुनिश्चित किया है। सीखो और कमाओ की तर्ज पर दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हजार रुपए महीना का स्टायपेंड भी दिया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2023, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: घर घर पीले चावल बांटकर दे रहे लाड़ली बहना योजना के आवेदन का न्यौता #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar