Bhopal News: राजधानी में छाया घना कोहरा, एयरपोर्ट पर सुबह 100 मीटर थी विजिबिलिटी, तीन फ्लाइट हुई डायवर्ट

राजधानी भोपाल में सोमवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोवार को भोपाल एयरिपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर थी। इसके चलते तीन फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। भोपाल में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण हवाई सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर हो गई। इसके चलते दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलोर से भोपाल आने बाली फ्लाइट प्रभावित हुई। एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा। एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट के आसमान चक्कर लगाने के बाद नागपुर डाइवर्ड की गई। वहीं, इंडिगो, एयर की हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई फ्लाइट भी लेट हुई। इंडिगो की बैंगलोर फ्लाइट कैंसिल की गई। इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स सुबह 7:00 से 9:00 के बीच भोपाल आती है। हालांकि बाद में विजिबिलिटी बढ़ने पर नागपुर डायवर्ट फ्लाइट भोपाल आ गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: राजधानी में छाया घना कोहरा, एयरपोर्ट पर सुबह 100 मीटर थी विजिबिलिटी, तीन फ्लाइट हुई डायवर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar