Bhopal News: 57 वर्षीय व्यक्ति के फूड पाइप में एक माह तक फंसा रहा दवा का रैपर, BMHRC के चिकित्सकों ने बचाई जान

राजधानी भोपाल में एक ऐसा अनोखा चिकित्सकीय मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों को भी हैरत में डाल दिया। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में एक 57 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती किया गया, जिसे भोजन तो दूर, पानी निगलने में भी अत्यधिक कठिनाई हो रही थी। प्रारंभिक जांच में सब कुछ सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन जब एंडोस्कोपी की गई, तो डॉक्टरों ने जो देखा, उसने सभी को चौंका दिया मरीज के फूड पाइप (Esophagus) के निचले हिस्से में दवा का पूरा रैपर फंसा हुआ था। नशे में निगल लिया था दवा का रैपर जांच के दौरान मरीज ने बताया कि संभवतः नशे की हालत में उसने दवा को रैपर सहित निगल लिया था। यह रैपर पिछले लगभग एक महीने तक फूड पाइप में फंसा रहा, जिससे वहां गहरी सूजन और घाव बन गए। स्थिति इतनी गंभीर थी कि पानी और खाना पेट तक पहुंचना लगभग बंद हो गया था। यह भी पढ़ें-दिवाली के बाद मध्य प्रदेश में जहरीली हुई हवा, ग्वालियर, सागर और मंडीदीप सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल डॉक्टरों ने 25 मिनट की जटिल प्रक्रिया में निकाला रैपर बीएमएचआरसी के उदर रोग शल्य विभाग की टीम ने इस दुर्लभ केस का सफल उपचार किया। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक प्रोफेसर डॉ. विशाल पाटिल ने बताया किमरीज की आहार नली के निचले हिस्से में करीब एक सेंटीमीटर का रैपर फंसा हुआ था। उसका किनारा नुकीला था, जिससे अंदर कई जगह कटाव हो गया था। हमने एंडोस्कोपी के जरिए बहुत सावधानी से रैपर को निकाला। पूरी प्रक्रिया में लगभग 25 मिनट लगे। उन्होंने बताया कि यदि यह रैपर कुछ और दिन वहीं फंसा रहता, तो Esophagus rupture (आहार नली फटने) की स्थिति बन सकती थी, जो मरीज के लिए जानलेवा साबित होती। यह भी पढ़ें-गोवर्धन पूजा की भक्ति में रंगी राजधानी, विधायक, महापौर और भक्तों ने की गौसेवा और अन्नकूट अर्पण अपने करियर में ऐसा केस पहली बार देखा डॉ. पाटिल ने बताया कि आम तौर पर बच्चों द्वारा सिक्का, बटन सेल या खिलौना निगलने के मामले अस्पताल में आते हैं, जबकि वयस्कों में हड्डी या दांत के टुकड़े निगलने जैसी घटनाएं देखी जाती हैं। लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा पूरी दवा का रैपर निगल लेना बेहद असामान्य है। यह मेरे करियर का पहला और अब तक का सबसे दुर्लभ मामला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: 57 वर्षीय व्यक्ति के फूड पाइप में एक माह तक फंसा रहा दवा का रैपर, BMHRC के चिकित्सकों ने बचाई जान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BmhrcBhopal #MedicineWrapperStuckInHisFoodPipe #ForAMonth #BmhrcDoctorsSavedHisLife #SubahSamachar