Bhopal News: ग्वालियर से भोपाल आया 8.5 क्विंटल पनीर जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे

राजधानी भोपाल में ग्वालियर से आया 8.5 क्विंटल पनीर जब्त किया गया है। खाद्य विभाग की टीम ने पनीर के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन को ग्वालियर से मिलावटी पनीर लाकर भोपाल में विक्रय करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज धाकड़ एवं पूजा शाक्य MP 04 एलसी 7540 को जहांगीराबाद में रोका। पूछताछ करने पर पनीर करह सरकार फूड डेरी सिंधी कॉलोनी रोड मुरैना से आना पाया गया। जिसके विक्रेता का नाम राजकुमार गोयल है। खाद्य विभाग की टीम ने पनीर के कुल चार नमूने लिये। जिसे जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। पनीर का बाजार मूल्य लगभग 2.12 लाख रुपये है। नमूनों की शीघ्र जांच कराकर प्रतिवेदन के आधार पर अभिहित अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा जप्तशुदा पनीर के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: ग्वालियर से भोपाल आया 8.5 क्विंटल पनीर जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar