Bhopal News: राजधानी भोपाल में 16 नई CNG बसें हुईं शुरू, डेढ़ साल में रुकी बस सेवा को मिली राहत
भोपाल में सोमवार से 16 नई सिटी बसें चिरायु अस्पताल से एम्स तक चलनी शुरू हो गई हैं। ये बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नियमित रूप से सेवा देंगी और प्रत्येक में लगभग 250-300 यात्री सफर कर सकते हैं। शहर में डेढ़ साल पहले तक कुल 368 सिटी बसें चल रही थीं, लेकिन टैक्स, टिकट कलेक्शन और नगर निगम से विवाद के कारण ऑपरेटरों ने बस संचालन रोक दिया। परिणामस्वरूप 300 से अधिक बसें बंद हो गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने टीआर-4 रूट पर यह 16 CNG बसें संचालित की हैं। इससे यात्रियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बसें बंद होने का कारण बस संचालन बंद होने का मुख्य कारण टिकट कलेक्शन एजेंसी चलो एप द्वारा प्रति किलोमीटर राशि में कटौती की मांग थी। इसके अलावा पेनल्टी और हाईकोर्ट में याचिका के कारण ऑपरेटरों ने बस सेवा रोक दी थी। इस मुद्दे पर हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी सवाल उठाए थे। यह भी पढ़ें-एमपी एसआई भर्ती पर बवाल, भोपाल में एनएसयूआई का विरोध, नोटों से भरा बैग लेकर किया सांकेतिक प्रदर्शन ऑपरेटर एजेंसियों की भूमिका भोपाल में सिटी बस संचालन BCLL के माध्यम से चार एजेंसियों द्वारा किया जा रहा था- मां एसोसिएट्स, एपी मोटर्स, श्री दुर्गांबा और आई-मोबिलिटी। ये एजेंसियां 25 रूट पर बसें चला रही थीं। सबसे पहले पिछले साल 4 जुलाई को मां एसोसिएट्स ने 149 बसों का संचालन रोक दिया था। बाद में अन्य एजेंसियों की बसें भी बंद हो गईं और कुल संख्या 368 से घटकर 60 रह गई। यह भी पढ़ें-दिग्विजय बोले- उमर खालिद के साथ हो रहा अन्याय, बताया बेकसूर, भाजपा नेता ने कहा- पाकिस्तान चले जाएं बैठक में मुद्दे पर हुई थी चर्चा हाल ही में नगर निगम परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने ऑपरेटर फर्म मेसर्स इंक्यूबेट सॉफ्टटेक को आरटीओ से जुड़े टैक्स और परमिट संबंधी समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए। फर्म ने समस्याओं का समाधान कर टीआर-4 रूट पर 16 CNG बसों का संचालन शुरू किया। पूर्व में यह फर्म कुल 77 बसें चला रही थी, लेकिन विभिन्न समस्याओं के चलते कुछ समय के लिए बसें बंद हो गई थीं।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:30 IST
 
Bhopal News: राजधानी भोपाल में 16 नई CNG बसें हुईं शुरू, डेढ़ साल में रुकी बस सेवा को मिली राहत #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #16NewCngBusesStarted #CapitalBhopal #ProvidingRelie #BusServiceWhichWasStalledForOneAndAHalfY #SubahSamachar
