Bhopal News : कोर्ट में फर्जीवाड़ा कर 14 बदमाश रिहा, खाकी को कैसे दिया ईरानी गैंग ने चकमा?
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में स्थित अमन कॉलोनी ईरानी डेरे के 34 बदमाशों, आरोपियों को भोपाल पुलिस ने गत दिवस लंबी मशक्कत के बाद एक साथ गिरफ्तार किया था। यह बदमाश इतने शातिर हैं कि इन्होंने फर्जी और मृत लोगों के दस्तावेजों के साथ लोगों को जमानतदार बनाकर जमानत करा ली है। शातिरों ने भोपाल जिला अदालत में फर्जी जमानतदारों को खड़ा करके गिरोह के 14 आरोपियों को जमानत दिलवा दी है। जांच में सामने आया कि जमानत के लिए उन व्यक्तियों के दस्तावेज लगाकर खड़ा किया गया था, जो दो साल पहले मर हो चुके हैं। पुलिस अब इस फर्जीवाड़े में फर्जी जमानत का गिरोह संचालित करने वालों की तलाश कर रही है। जल्दी ही उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किए जाने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:45 IST
Bhopal News : कोर्ट में फर्जीवाड़ा कर 14 बदमाश रिहा, खाकी को कैसे दिया ईरानी गैंग ने चकमा? #CityStates #MadhyaPradesh #IraniGang #SubahSamachar
