भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मिली मंजूरी, जल्द पटरी पर दौड़ने लगेगी राजधानी की पहली मेट्रो
राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। तीन चरणों की जांच के बाद कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) ने भोपाल मेट्रो को कमर्शियल संचालन के लिए स्वीकृति दे दी है। इससे राजधानी में मेट्रो सेवाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर महीने में सुभाषनगर से एम्स तक का प्रायोरिटी सेक्शन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर का लोकार्पण कर सकते हैं। इंदौर के बाद भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर बनेगा, जहां मेट्रो का संचालन शुरू होगा। ये भी पढ़ें-LiveMP Winter Session Live:शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, 13,476 करोड़ के अनुपूरक बजट पर आज होगी चर्चा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:26 IST
भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मिली मंजूरी, जल्द पटरी पर दौड़ने लगेगी राजधानी की पहली मेट्रो #CityStates #Bhopal #BhopalMetro #MetroApproval #Cmrs #MadhyaPradeshNews #PmModi #SubahSamachar
