Love Affair: शादी से मना किया तो भड़का प्रेमी, चाकू से काटी नाक, दोनों रिश्ते में लगते हैं भाई-बहन
राजधानी भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक युवती की नाक काट दी गई। युवक और युवती एक ही समाज के हैं। आरोपी युवक पिछले कई महीनों से युवती पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। युवती ने इससे मना किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती की नाक का अगला हिस्सा कट गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें:इंदौर में बिजली नहीं होने पर दिन में निकलती थी झांकियां, 102 साल पहले हुकुमचंद ने की थी शुरुआत गांधी नगर पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय युवती पिछले करीब 8 साल से दिनेश जाटव नाम के युवक को जानती है। दोनों एक ही समाज के हैं, इसलिए उनके बीच बातचीत होती रहती थी। युवक पहले गांधी नगर में रहता था, अब वह सीहोर के दोराहा में रहता है और मजदूरी करता है। पिछले कुछ महीनों से वह युवती से शादी करने की जिद कर रहा था। जब यह बात युवती के घर वालों को पता चली, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि युवक और युवती दूर के रिश्ते में भाई-बहन हैं, इसलिए उनकी शादी नहीं हो सकती। ये भी पढ़ें:कंपनी से पेस्ट कंट्रोल का ठेका छीनने की तैयारी, दो साल से कर रही थी काम, 11 करोड़ पर भी संकट इसके बाद भी दिनेश शादी की जिद पर अड़ा रहा। बीते गुरुवार को वह भोपाल आया और एयरपोर्ट ब्रिज के पास से युवती को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया। एयरोसिटी के पास उसने फिर से शादी का दबाव डाला। युवती ने इंकार किया तो दिनेश ने चाकू से हमला किया, जिससे युवती की नाक का अगला हिस्सा कट गया। पुलिस ने दिनेश जाटव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:21 IST
Love Affair: शादी से मना किया तो भड़का प्रेमी, चाकू से काटी नाक, दोनों रिश्ते में लगते हैं भाई-बहन #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar