MP News:'वादा टूटा, विश्वास टूटा…', शादी का झांसा देकर किया शोषण, पुलिस ने शुरू की जांच

भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, छोला मंदिर इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती मंडीदीप में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से अशोका गार्डन निवासी तुशांक नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने के बाद मुलाकातें भी होने लगीं। ये भी पढ़ें:BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन इसी दौरान आरोपी तुशांक युवती को घुमाने के बहाने अयोध्या नगर स्थित एक होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल तक आरोपी ने इसी तरह शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News:'वादा टूटा, विश्वास टूटा…', शादी का झांसा देकर किया शोषण, पुलिस ने शुरू की जांच #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar