Bhopal: भोपाल नगर निगम बदलेगा 15 साल पुराने वाहन, 545 करोड़ की सीवेज परियोजनाओं को मंजूरी, MIC बैठक में निर्णय

भोपाल नगर निगम (बीएमसी) ने अपने 15 साल पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का फैसला किया है। निगम के परिवहन विभाग ने ऐसे 266 वाहनों की पहचान की है, जिन्हें अब 346 नए वाहनों से बदला जाएगा। यह फैसला नए मोटर वाहन अधिनियम 2023 के अनुपालन हेतु लिया गया है।गुरुवार को महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, बीएमसी ने शहर भर में सीवेज नेटवर्क विस्तार और ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 545 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं अमृत 2.0 योजना के तहत तीन पैकेजों में क्रियान्वित की जाएंगी। जनवरी 2026 में काम शुरू होने की उम्मीद है। अन्य महत्वपूर्ण निर्णय - स्मार्ट सिटी प्लांट संख्या 67 के पास झुग्गियों में रहने वाले पांच परिवारों को मालीफेड़ी या कलखेड़ा में एचएफए योजना के तहत आवास प्रदान किया जाएगा। - बैरागढ़ स्थित सीआरपी कॉलोनी के 118 परिवारों को भौंरी स्लम पुनर्विकास परियोजना के तहत स्थानांतरित किया जाएगा। - पंचशील नगर जैन मंदिर के पास रहने वाले सात परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। - कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले बीएमसी कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। - त्योहारी सीज़न के लिए अस्थायी बाज़ारों को मंज़ूरी दी गई है। परिवारों को स्लम श्रेणी में दी मान्यता स्मार्ट सिटी एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र के प्लाट क्र. 67 में निवासरत पांच परिवारों को माली, कलखेड़ा में आवास उपलब्ध कराने का फैसला किया गया। पंचशील नगर स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले सात परिवारों को भी हितग्राही के रूप में अनुमोदित किया गया। वहीं भौरी परियोजना के तहत सीआरपी मोहल्ला बैरागढ़ के 118 परिवारों को स्लम श्रेणी में मान्यता दी गई। यह भी पढ़ें-MP के 13 से ज्यादा जिलों हुई बारिश, छतपुर में 1 इंच से ज्यादा गिरा पारी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट आवासीय प्ररियोजना का काम पूरा करने फिर बढ़ाई समय सीमा प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कई बिंदुओं को भी स्वीकृति दी गई। 12 नंबर बस स्टाप आवासीय परियोजना का कार्य पूरा करने हेतु बीआरएस इंफ्रा प्रा.लि. को सितंबर 2026 तक समयवृद्धि दी गई । वहीं भौरी, हिनौतिया आलम और रासलाखेड़ी परियोजना में 14 पात्र हितग्राहियों की सूची आनलाइन बुकिंग के जरिए मंजूर हुई। साथ ही 12 नंबर परियोजना के आवासों हेतु राशि निर्धारण में संशोधन कर ई-निविदा को भी हरी झंडी मिली। यह भी पढ़ें-यावर खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज से मकान हड़पने समेत अन्य गंभीर मामलों की जांच शुरू अस्थायी दुकानें की अनुमति, जल्द नजर आएंगे स्मार्ट फिश पार्लर इसके अलावा निगम कर्मचारियों के बच्चों को 10वीं और 12वीं में मैरिट लाने पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय हुआ। विशेष पर्व-त्योहारों पर अस्थायी दुकानें लगाने की अनुमति, स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना और कोल टिंबर मार्केट छोला स्थित भूखंड क्रमांक-167 के नामांतरण प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: भोपाल नगर निगम बदलेगा 15 साल पुराने वाहन, 545 करोड़ की सीवेज परियोजनाओं को मंजूरी, MIC बैठक में निर्णय #CityStates #Bhopal #BhopalMunicipalCorporation #Replace15-year-oldVehicles #SewageProjects #WorthRs545CroreApproved #DecisionTakenInMicMeeting #SubahSamachar