Meerut News: 19 को होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन कराया
सरधना। 19 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को आयोजन स्थल श्री रामलीला मैदान में विधि-विधान के साथ भूमि पूजन और हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने मां भारती के लिए हवन में आहुति दी और सम्मेलन की सफलता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र कल्याण की कामना की। आयोजकों ने बताया कि 19 जनवरी को दोपहर एक बजे से आयोजित हिंदू सम्मेलन में गौतम खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समिति ने यह भी बताया कि मंच, पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां भूमि पूजन के साथ ही प्रारंभ कर दी गई हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:51 IST
Meerut News: 19 को होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन कराया #BhoomiPujanWasPerformedForTheHinduConferenceToBeHeldOn19th. #SubahSamachar
