गोविंदा स्टाइल में डांस करते दिखे भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव; 'रुमालिया' गाने में डिंपल संग जमी केमिस्ट्री
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग और डांस के लिए भी जाने जाते हैं। उनके गाने रिलीज के साथ ट्रेंड करने लगते हैं। अधिकांश गानों में वे खुद परफॉर्म करते हैं। आज शनिवार को अभिनेता का नया गाना 'रुमालिया' रिलीज हुआ है। इसमें वे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा वाले स्टाइल में शानदार डांस करते दिखे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:04 IST
गोविंदा स्टाइल में डांस करते दिखे भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव; 'रुमालिया' गाने में डिंपल संग जमी केमिस्ट्री #Entertainment #Bhojpuri #National #KhesariLalYadav #ShilpiRaj #KhesariNewSongRumaliyaReleased #SongRumaliya #खेसारीलालयादव #भोजपुरीएक्टरखेसारीलालयादवकानयागाना #SubahSamachar
