Bihar Election: मंच पर ठुमके, मैदान में अफरातफरी, निर्दलीय प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या-48) से निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन भास्कर उर्फ रंटू मंडल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सिमराहा थाना कांड संख्या 274/25, दिनांक 01 नवंबर 2025 के तहत की गई है। जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी 48 फारबिसगंज को सहायक व्यय प्रेक्षक से सूचना मिली कि औराही पूर्व पंचायत के सिमराहा बाजार मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन भास्कर द्वारा चुनावी सभा आयोजित की जा रही है। सूचना मिलते ही दंडाधिकारी पुलिस बल, पदाधिकारियों और वीडियोग्राफी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की। सूत्रों के मुताबिक, निर्दलीय प्रत्याशी ने वोटरों को आकर्षित करने के उद्देश्य से भोजपुरी की मशहूर डांसर माही मनीषा सहित अन्य कलाकारों को बुलाया था। सभा के दौरान कुछ महिला कलाकारों ने अश्लील नृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बेकाबू हो गई और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान डांसर माही मनीषा मंच छोड़कर भाग निकलीं। पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम दंडाधिकारी द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि सभा स्थल पर रैंप बनाकर नृत्य एवं गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके लिए निर्वाचन आयोग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर साक्ष्य सुरक्षित किया गया है। प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन भास्कर के विरुद्ध धारा 223(a)/174/176 BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है और निर्वाचन आयोग को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 09:40 IST
 
Bihar Election: मंच पर ठुमके, मैदान में अफरातफरी, निर्दलीय प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज #CityStates #Election #Purnea #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
