15 साल की अभिनेत्री से पहले भोजपुरी की इन हसीनाओं का MMS भी हो चुका लीक, सोशल मीडिया पर खूब कटा था बवाल
भोजपुरी सिनेमा अक्सर अपने गानों, मसालेदार डायलॉग्स और ग्लैमरस अदाकाराओं के लिए सुर्खियों में रहता है, लेकिन कई बार यह इंडस्ट्री ऐसी घटनाओं की वजह से भी चर्चा में आ जाती है, जो इसकी छवि को झटका देती हैं। हाल ही में एक नई भोजपुरी अभिनेत्री का फर्जी MMS वायरल होने की खबर ने फिर से इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया। जांच में पाया गया कि वीडियो पूरी तरह फेक था और AI तकनीक से तैयार किया गया था। पर यह कोई पहली बार नहीं है- इससे पहले भी कई जानी-मानी भोजपुरी अभिनेत्रियां MMS विवादों का सामना कर चुकी हैं। आइए जानते हैं, किन-किन अदाकाराओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है। अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक अक्षरा सिंह का नाम भी इस तरह के विवाद में आ चुका है। साल 2022 में सोशल मीडिया पर उनका कथित MMS वायरल हुआ था। वीडियो सामने आते ही हंगामा मच गया और कुछ लोगों ने इसे सच मान लिया। हालांकि अक्षरा ने खुलकर सामने आकर कहा था कि यह वीडियो फेक है और उनकी छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत बनाया गया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और कहा था कि जो लोग महिलाओं की इज्जत से खेलते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उस समय अक्षरा के समर्थन में कई सेलेब्स और फैन्स खड़े हुए थे। त्रिशाकर मधु त्रिशाकर मधु का MMS वीडियो साल 2021 में लीक हुआ था और उस वक्त सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया था। वीडियो वायरल होने के बाद त्रिशाकर ने रोते हुए लाइव आकर कहा था कि उनका प्राइवेट वीडियो किसी करीबी ने लीक किया है। उन्होंने कहा था कि मेरा करियर और जीवन बर्बाद कर दिया गया। यह मामला कई हफ्तों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया। इसके बाद त्रिशाकर ने काफी लंबे समय तक पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बना ली थी। यह खबर भी पढ़ें:मुहूर्त शॉट से पहले कार्तिक आर्यन समेत टीम ने की पूजा, 'नागजिला' के सेट से सामने आया वीडियो प्रियंका पंडित त्रिशाकर मधु के कुछ ही दिनों बाद भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका पंडित का भी एक कथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया था। लोगों ने दावा किया कि वीडियो में दिख रही महिला प्रियंका हैं। लेकिन जब प्रियंका ने खुद सामने आकर सफाई दी तो उन्होंने कहा, 'वो मैं नहीं हूं, कोई मेरी जैसी दिखने वाली लड़की है।' उन्होंने कहा था कि किसी ने जानबूझकर उनका नाम घसीटा ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। प्रियंका ने फेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिल्पी राज साल 2022 में शिल्पी राज का भी एक कथित MMS वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू हो गया। उस वक्त कहा गया कि वीडियो में दिख रही लड़की शिल्पी हैं, लेकिन बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि 'वीडियो में मैं नहीं हूं। लोग मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।' संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस संभावना सेठ भी इस विवाद से अछूती नहीं रहीं। साल 2016 में उनका एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा। हालांकि संभावना ने तुरंत सोशल मीडिया पर आकर कहा कि यह वीडियो पूरी तरह झूठा है और किसी ने एडिटिंग के जरिए उनका नाम जोड़ दिया है। उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची हूं, ऐसे झूठे वीडियो मेरी पहचान नहीं मिटा सकते।' इसके बाद उन्होंने इस मामले को कोर्ट तक ले जाकर मानहानि का केस किया।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:59 IST
 
15 साल की अभिनेत्री से पहले भोजपुरी की इन हसीनाओं का MMS भी हो चुका लीक, सोशल मीडिया पर खूब कटा था बवाल #Bollywood #Entertainment #Bhojpuri #National #BhojpuriActressesMmsVideoLeaked #BhojpuriActressesMmsLeaked #BhojpuriActressMmsLeaked #AkshraSingh #PriyankaPandit #ShilpiRaj #SubahSamachar
