भेंट-मुलाकात: सीएम भूपेश ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- युवाओं को रोजगार दिलाने डेवलप होंगे ITI, खुलेंगे BPO
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भेंट-मुलाकात के तहत रायपुर उत्तर विधानसभा में लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने कहा कि युवाओं के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में आईटीआई के उन्नयन के लिए 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे आईटीआई में रोजगार परक नये कोर्स का संचालन किया जाएगा। जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिलेगा। रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के भी शहरी इंडस्ट्रीयल पार्क प्रारंभ होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2023, 18:49 IST
भेंट-मुलाकात: सीएम भूपेश ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- युवाओं को रोजगार दिलाने डेवलप होंगे ITI, खुलेंगे BPO #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #BhentMulakatProgramInRaipur #CmBhupeshBhentMulakat #BhentMulakatProgram #BhentMulaqatProgramInRaipurNorthAssemblyCon #BhentMulakatKarykram #BhentMulakatProgramInChhattisgarh #SubahSamachar