Hamirpur (Himachal) News: काव्य पाठ में भाविका पोखरियाल प्रथम
नादौन(हमीरपुर)। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में बुधवार को जल-पखवाड़ा के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संपूर्ण पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिदिन विद्यार्थियों को जल शपथ दिलाई गई तथा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने व संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया । पखवाड़े के अंतर्गत काव्य पाठ, भाषण, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, नाटक प्रतियोगिता, मॉडल मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एसडी लखनपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में काव्य पाठ में भाविका पोखरियाल प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, मृदुल तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम, रोहन राणा, द्वितीय, प्रांजिल तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में शनाया अवस्थी प्रथम, सौम्या ग्रोवर द्वितीय, इशिका तृतीय रही। नाटक प्रतियोगिता के टैगोर सदन प्रथम तथा रमन सदन द्वितीय स्थान पर रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 16:57 IST
Hamirpur (Himachal) News: काव्य पाठ में भाविका पोखरियाल प्रथम #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar