Gurugram News: भाविक यादव ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

गुरुग्राम। प्रेसिडियम स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र भाविक यादव ने जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस जीत से उनका नाम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए निश्चित हो गया है। सराय अलवर्दी स्कूल, गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने किया था। भाविक ने अंडर-14 आयु वर्ग (रिकर्व राउंड) की एकल श्रेणी में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। अब भाविक की अगली चुनौती सितंबर माह में फरीदाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है। इसमें पूरे हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चार साल पहले तीरंदाजी की शुरुआत करने वाले भाविक फिलहाल आर्चरी अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: भाविक यादव ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान #BhavikYadavSecuredFirstPlaceInTheArcheryCompetition #SubahSamachar