Bhaum Pradosh Vrat Katha: भौम प्रदोष व्रत पर करें इस कथा का पाठ, मिलेगा शिव जी और बजरंगबली का आशीर्वाद
Bhaum Pradosh Vrat Ki Katha: हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। जब यह तिथि मंगलवार को पड़ती है, तो इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस बार 2 दिसंबर, मंगलवार को भौम प्रदोष का पावन व्रत रखा जाएगा। इस दिन व्रत करना, पूजा-पाठ करना और कथा सुनना अत्यंत शुभ तथा फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि भौम प्रदोष की कथा का श्रवण और वाचन करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन की आर्थिक रुकावटें दूर होती हैं। चलिए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी लोककथा… Pradosh Vrat:दिसंबर में कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें तिथियां और पूजा का समय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 16:06 IST
Bhaum Pradosh Vrat Katha: भौम प्रदोष व्रत पर करें इस कथा का पाठ, मिलेगा शिव जी और बजरंगबली का आशीर्वाद #Festivals #National #BhaumPradoshVrat2023 #BhaumPradoshVratKatha #BhaumPradoshKatha #SubahSamachar
