पैपराजी के सामने क्यूट अंदाज में गोला ने कही ऐसी बात, सुनकर जोर-जोर से हंसने लगीं भारती सिंह
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मीडिया के कैमरों के सामने अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार सुर्खियां उन्होंने नहीं बल्कि उनके बेटे लक्ष उर्फ गोला ने बटोरी हैं। हाल ही में मुंबई में हुए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटियों के जन्मदिन समारोह में भारती अपने बेटे के साथ शामिल हुईं। पार्टी खत्म होने के बाद जैसे ही मां-बेटा बाहर निकले, वहां मौजूद पैपराजी के साथ गोला का प्यारा सा इंटरैक्शन सबका दिल जीत ले गया। इंटरनेट पर वायरल हुआ गोला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती अपने बेटे को गोद में लेकर गाड़ी की ओर जा रही हैं। तभी गोला पैपराजी के कैमरे और मोबाइल फोन देखकर हैरान रह जाते हैं। क्यूट फेस बनाते हुए गोला बोलता है- 'ये सारे मीडिया वाले क्यों आ गए'- यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। भारती खुद भी अपने बेटे की बात पर मुस्कुरा उठीं और उन्होंने तुरंत पूछा, 'तुम्हें कैसे पता कि ये मीडिया वाले हैं' View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos) यह खबर भी पढ़ें:रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' से आर माधवन का पहला लुक हुआ आउट, कुछ इस अंदाज में दिखे एक्टर गोला का क्यूट मोमेंट हुआ वायरल गोला के भोले सवालों और मासूमियत ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। जब पैपराजी ने उनसे तस्वीर लेने की बात कही तो गोला ने अपनी मां की तरफ देखते हुए मासूमियत से कहा, 'बाद में, बाद में।' एक यूजर ने लिखा, 'जैसी मां, वैसा बेटा- दोनों ही दिल जीतने वाले हैं।' वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'गोला की बातों में वही कॉमिक टाइमिंग है जो उनकी मां में है।' इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भारती सिंह के बेटे की तुलना खुद उनसे करने लगे हैं। कुछ फैंस ने लिखा कि गोला अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार और एक्सप्रेसिव है। View this post on Instagram A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus) भारती और हर्ष की प्रेमकहानी भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। दोनों की मुलाकात 2009 में कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी। वहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने साल 2017 में शादी की और 2022 में अपने पहले बच्चे लक्ष (गोला) का स्वागत किया। भारती इस समय अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बार उन्हें बेटी की उम्मीद है। भारती सिंह का वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती जल्द ही लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को होस्ट करती नजर आएंगी। इस शो में करण कुंद्रा, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालवीय और कई अन्य सितारे नजर आने वाले हैं। शो का प्रीमियर इस साल 22 नवंबर को होने जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:09 IST
पैपराजी के सामने क्यूट अंदाज में गोला ने कही ऐसी बात, सुनकर जोर-जोर से हंसने लगीं भारती सिंह #Bollywood #Entertainment #National #BhartiSingh #HaarshLimbachiyaa #GollaVideo #LakshViralClip #BhartiSinghSon #BhartiSinghBabyBoy #PaparazziInteraction #SubahSamachar
