भरमौर एनएच की मिट्टी जांच मॉडर्न लैब में करवाई जाए : पठानिया

समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनाई जाए विशेष कार्य योजना भेड़ पालकों के पशु धन की चोरी रोकने के लिए पशुपालन विभाग बनाए योजनासंवाद न्यूज एजेंसीभरमौर (चंबा)। भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सॉइल टेस्टिंग (मृदा परीक्षण) मॉडर्न लैब में करवाई जाए, ताकि भविष्य में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। वैज्ञानिक आधार पर तैयार विशेष कार्य योजना ही इस मार्ग की दीर्घकालीन सुरक्षा और मजबूती सुनिश्चित कर सकती है। ये निर्देश उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में एनएच अधिशासी अभियंता को दिए। बैठक में भरमौर उपमंडल के विभिन्न संपर्क मार्गों की स्थिति पर भी गहन चर्चा की गई। कहा कि ग्राम पंचायत सहली के तहत कलहौर से तियूला तक लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागीय औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने भेड़ पालकों की भेड़-बकरियों की चोरी की घटनाओं पर पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि इन घटनाओं की रोकथाम के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि स्थानीय पशुपालकों को सुरक्षा और राहत मिल सके। उन्होंने जल शक्ति विभाग को पूरे क्षेत्र में स्वच्छ, नियमित और समय पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और पेयजल की नियमित टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूंर के नए भवन के निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। कूंर स्थित सुंग्रेड में माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भरमौर एनएच की मिट्टी जांच मॉडर्न लैब में करवाई जाए : पठानिया #BharmourNHSoilTestingShouldBeDoneInAModernLab:Pathania #SubahSamachar