Bharat Jodo Yatra: घाटी में क्यों कमजोर हुआ सुरक्षा घेरा? अब थ्री लेयर घेरे में रहेंगे राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर उठे विवाद के बाद सिक्योरिटी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की अचूक सुरक्षा देखने को मिली है। अब यात्रा के समापन तक राहुल, तीन स्तरीय घेरे में रहेंगे। अनंतनाग से श्रीनगर के मार्ग पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। चूंकि इस क्षेत्र में आतंकी घटनाएं होती रहती हैं, उसके मद्देनजर श्रीनगर राजमार्ग को बंद किया गया है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में जेकेपी का सुरक्षा घेरा गायब हो गया। उन्हें गाड़ी में बैठने के लिए कहा गया। अब सुरक्षा एजेंसियों का प्रयास है कि श्रीनगर में यात्रा के समापन तक 'प्रेशर प्वाइंट' का फ्लैंक डिप्लॉयमेंट कमजोर न पड़े। यानी राहुल के जेड प्लस सुरक्षा घेरे तक भीड़ न पहुंच सके। राहुल के जेड प्लस कवर से बाहर जेकेपी और केंद्रीय सुरक्षा बलों का दस्ता तैनात किया गया है। पुलिस का सुरक्षा घेरा गायब हो गया था: कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, अपने अंतिम चरण में है। राहुल गांधी, 30 जनवरी को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कांग्रेस पार्टी के अलावा राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को एक बड़ी 'सुरक्षा चूक' की बात कही थी। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि काजीगुंड पहुंचने के बाद जब राहुल गांधी, दक्षिण कश्मीर में वेसु की तरफ चलने लगे, तो वहां जम्मू-कश्मीर पुलिस का घेरा, गायब हो गया। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़, राहुल के सुरक्षा घेरे यानी 'डी' में प्रवेश कर गई। राहुल के जेड प्लस सिक्योरिटी दस्ते ने उन्हें गाड़ी में बैठने की सलाह दी। राहुल को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले जाया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल के आसपास, सुरक्षा का बाहरी घेरा पूरी तरह टूट गया था। इस घेरे को बनाए रखने की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपों को बताया गलत कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर जो चूक होने के आरोप लगाए थे, उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खारिज कर दिया था। जेकेपी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा की हिफाजत के फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न तरह के सुरक्षा इंतजामों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां, यानी लगभग 1500 जवान तैनात हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस की भी 10 कंपनियां, यात्रा की सुरक्षा में लगी हैं। सुरक्षा जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को एकाएक लोगों की भारी भीड़, यात्रा में प्रवेश कर गई थी। राहुल के चारों तरफ बना 'डी' घेरा टूट गया था। राहुल गांधी को उनके सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी में बैठने की सलाह दी। अब यात्रा के रूट पर 'प्रेशर प्वाइंट' का फ्लैंक डिप्लॉयमेंट कमजोर न पड़े, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अनंतनाग से जब भारत जोड़ो यात्रा, श्रीनगर के लिए चली तो राहुल की सुरक्षा में तीन स्तरीय घेरा नजर आया। पहले घेरे के तहत यानी 'डी' के अंदर राहुल के जेड प्लस सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। उसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान साथ चल रहे थे। इस घेरे के साथ ही जेकेपी के जवान थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: घाटी में क्यों कमजोर हुआ सुरक्षा घेरा? अब थ्री लेयर घेरे में रहेंगे राहुल गांधी #CityStates #IndiaNews #Jammu #JammuAndKashmir #BharatJodoYatra #JammuKashmir #RahulGandhi #Congress #RahulGandhiSecurity #JkPolice #JammuKashmirPolice #SubahSamachar