Bharat jodo yatra: बागपत पहुंची यात्रा, राहुल के साथ कई बड़े नेता मौजूद, रालोद व भाकियू नेताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में दूसरे दिन बागपत के मवीकलां से शुरूआत हुई। यात्रा में राहुल गांधी के साथ ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, जयराम ठाकुर, सलमान खुर्शीद, कन्हैया कुमार समेत कई बड़े नेता शामिल है। यात्रा के शुरू होते ही रालोद व भाकियू नेताओं ने स्वागत किया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण कल से शुरू हुआ है और इसके साथ ही यूपी में यात्रा प्रवेश किया। यूपी में दो दिन की यात्रा में राहुल गांधी तीन लोकसभा व छह विधानसभा को साधेंगे। इस यात्रा के सहारे जाटलैंड में भाकियू के साथ से 2024 के लिए जमीन मजबूत करने की कोशिश रहेगी।जहां राहुल गांधी आज जनवरी को सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन उनके पूरे दो दिन यूपी की राजनीति के लिहाज से सबसे अहम बागपत व शामली में रहेंगे।ऐसे में बागपत में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। भारत जोड़ों यात्रा मंगलवार शाम को बागपत के मवीकलां पहुंच गई थी। जिसमें राहुल गांधी व प्रियंका गांधी नहीं आए थे जो सुरक्षा कारणों से लोनी से वापस दिल्ली चले गए थे। राहुल गांधी बुधवार सुबह ही मवीकलां पहुंच गए। वहीं अन्य सभी वरिष्ठ नेता, प्रदेश स्तरीय व स्थानीय नेताओं के साथ कार्यकर्ता पहले से यात्रा के लिए तैयार थे। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुबह पांच बजे उठकर ही यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। यहां राहुल गांधी के पहुंचते ही यात्रा शुरू करा दी गई। राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा में सबसे आगे चलते रहे, जबकि उनके चारों तरफ कड़ी सुरक्षा का घेरा रहा। राहुल गांधी के साथ वहीं नेता चले, जिनके नाम पहले से तय किए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat jodo yatra: बागपत पहुंची यात्रा, राहुल के साथ कई बड़े नेता मौजूद, रालोद व भाकियू नेताओं ने किया स्वागत #CityStates #Baghpat #UttarPradesh #राहुलगांधी #प्रियंकागांधी #सोनियागांधी #भारतजोड़ोयात्रा #भारतजोड़ोयात्राअपडेट #मेरठन्यूज #बागपतन्यूज #RahulGandhi #PriyankaGandhi #SoniaGandhi #BharatJodoYatra #BharatJodoYatraUpdate #SubahSamachar