Haryana: धर्मनगरी से कांग्रेसियों को कर्म का संदेश दे गए राहुल, दो घंटे 40 मिनट में पूरी की 11KM की यात्रा

महाभारत युद्ध के दौरान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को फल की चिंता किए बिना कर्म करने का संदेश दिया था। गीता के इस संदेश को आज पूरी दुनिया मान चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के चौथे दिन राहुल गांधी धर्मनगरी पहुंचे तो उन्होंने भी कई मायने से पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को कर्म का संदेश दिया। बिना रुके, बिना थके राहुल गांधी ने एक ही झटके में साढ़े छह किलोमीटर की पैदल यात्रा की तो फिर बाकी यात्रा पूरी कर पवित्र ब्रह्मसरोवर पर जाकर तीर्थ पूजन व आरती की। जिला की सीमा में राहुल गांधी ने गांव झिरबड़ी से तीन बजकर 50 मिनट पर अपनी यात्रा शुरू की, जिस दौरान पूरा ध्यान अपनी यात्रा पर ही केंद्रित रखा। हालांकि प्रदेश के कई नेता अपनी हाजिरी दिखाने के प्रयासों में लगे रहे, लेकिन राहुल ने न किसी नेता को ज्यादा तव्वजो दी तो न किसी को दरकिनार किया। सभी से अपने साथ कदमताल करवाई, जिसके साथ एकजुटता का भी संदेश दिया। इससे पहले राहुल गांधी ने चर्चा में भी गीता के संदेश का जिक्र करते हुए स्पष्ट कहा कि हमें अपना काम करना चाहिए, बाद में जो होना है वह होकर रहेगा। अपना काम करने में न संकोच होना चाहिए और न ही डर। फल की इच्छा भी नहीं रखनी चाहिए। अच्छा कर्म होगा तो परिणाम भी अच्छा ही मिलेगा। वे भी अपना कर्म कर रहे हैं और हर पार्टी कार्यकर्ता को भी यही संदेश देना चाहते हैं। इस यात्रा के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बढ़ा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि देश में बदलाव अवश्य होगा। यह बदलाव अच्छाई की ओर होगा और यही अच्छाई देश को आगे लेकर जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे पार्टी को मजबूत बनानेे के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। उत्साह से लबरेज दिखे राहुल जहां भारत जोड़ो यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया वह वहीं इस यात्रा से राहुल गांधी भी गदगद दिखाई दिए। उन्होंने माना कि यात्रा शुरू की तो हर कोई लोगों का समर्थन मिलने पर संशय जता रहा था, लेकिन जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है कार्यकर्ता व लोगों में उत्साह भी उतना ही बढ़ रहा है। उनकी उम्मीद से भी ज्यादा लोग प्यार व सम्मान दे रहे हैं। हरियाणा में भी यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। युवा से लेकर किसान, वकिल से लेकर आम लोग भी इससे यही संदेश जा रहा है कि लोग नफरत के माहौल से बाहर निकलना चाहते हैं। इन नेताओं ने राहुल के साथ की कदमताल राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदभान, कुमारी सैलजा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, यात्रा के संयोजक राव दान सिंह भी कदमताल करते रहे। पूरी यात्रा के दौरान ये राहुल गांधी के साथ चले तो बाद में ब्रह्मसरोवर तट पर भी पहुंचे। इन्होंने की राहुल से मुलाकात यात्रा के दौरान राहुल गांधी से सफार्ठ कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, कर्मचारी संगठन, मनरेगा वर्कर, अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिकों ने मुलाकात की। राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं भी सुनी तो पूरा भरोसा भी दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: धर्मनगरी से कांग्रेसियों को कर्म का संदेश दे गए राहुल, दो घंटे 40 मिनट में पूरी की 11KM की यात्रा #CityStates #Kurukshetra #Haryana #BharatJodoYatraLive #BharatJodoYatra #भारतजोड़ोयात्रा #कांग्रेसकीभारतजोड़ोयात्रा #राहुलगांधी #KarnalNews #KarnalNewsToday #HaryanaNews #HaryanaNewsInHindi #BharatJodoYatraInHaryana #BharatJodoYatraInHaryanaRouteMap #BharatJodoYatraInHindi #BharatJodoYatraIndiaToday #BharatJodoYatraNews #RahulGandhi #RahulGandhiBharatJodoYatra #RahulGandhiBharatJodoYatraRoute #RahulGandhiBharatJodoYatraTodayLive #SubahSamachar