भारत जोड़ो यात्रा: जयराम रमेश बोले- हरियाणा में खास रही जवान, किसान और पहलवान से मुलाकात

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा में तीन मुलाकातें खास रहीं। इसमें हरियाणा के जवान, किसान और पहलवान शामिल रहे। पानीपत में अच्छा समर्थन मिला। इसके साथ ही अंबाला में साइंस उद्योग संचालकों से भी मुलाकात है। राहुल गांधी से किसानों ने कहा है कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी जरूरी है। भूमि अधिग्रहण कानून में हरियाणा सरकार ने कई संशोधन किए हैं, वह किसान हित में नहीं है। किसान संगठनों की मांग है कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी, तब इन कानून में संशोधन जरूर लाया जाए। कांग्रेस ने जवानों, किसानों, खिलाड़ियों और छोटे व्यापारियों की समस्याओं को सुन लिया है और उनकी आवाज लगातार बुलंद की जा रही है। शहर के सैनी भवन में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा में ये देखने को मिला कि हरियाणा और मध्य प्रदेश में सड़कें बहुत खराब हैं। हरियाणा में मौसम का ही नहीं, बल्कि टूटी सड़कों का भी सामना करना पड़ा। सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि वे खुद भी चोटिल हुए। उनके बाएं पांव में चोट आई है। इससे पहले सांसद किरण चौधरी चोटिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि कभी प्लानिंग कमीशन राज्यों को हरियाणा की सड़कों का उदाहरण देता था, मगर अब हालत बदतर हो गए हैं। जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हाईवे ठीक किए जाएंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक राव दान सिंह मौजूद रहे। प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल : हुड्डा प्रेसवार्ता के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत ऐसी है कि यहां सड़कों में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क मिलती हैं। आठ साल से सरकार ने सड़कों पर कोई काम नहीं किया। प्रदेश आज बेरोजगारी, महंगाई और नशाखोरी में नंबर एक है। अंबाला में राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं से और पंचायतीराज संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इससे पहले वैज्ञानिक उपकरणों से जुड़े एमएसएमई के प्रतिनिधि भी मिले थे। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है। जनसमर्थन का आभार : उदयभान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से छुटकारा पाने के लिए हरियाणा की जनता भीषण ठंड और कोहरे की परवाह किए बिना भारी तादाद में यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनसमर्थन को लेकर लोगों का हमेशा आभार रहेगा। पंजाब में यह रहेगा शेड्यूल जयराम रमेश ने कहा कि पंजाब में स्वर्ण मंदिर में दर्शन के बिना यात्रा की शुरुआत नहीं हो सकती। इसलिए राहुल अमृतसर गए हैं जहां से सरहिंद वापस यात्रा में शामिल होंगे। 11 को दिनभर यात्रा रहेगी। 12 को सुबह लगातार 25 किलोमीटर चलेंगे। आमतौर पर दो चरणों में 25 किलोमीटर को कवर किया जाता है। 12 को दोपहर बाद भारत जोड़ो यात्रा नहीं होगी। इसके बाद बाद 13 को लोहड़ी के कारण विश्राम रहेगा। 14 जनवरी को फिर से यात्रा शुरू होगी। इसके बाद 15 जनवरी को राहुल गांधी जालंधर में पत्रकार वार्ता करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 00:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत जोड़ो यात्रा: जयराम रमेश बोले- हरियाणा में खास रही जवान, किसान और पहलवान से मुलाकात #CityStates #Ambala #Haryana #HaryanaNews #BharatJodoYatra #PoliticsOfHaryana #Congress #JairamRamesh #SubahSamachar