खेल मंत्री पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच: हुड्डा

भिवानी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भिवानी में तीन जिलों कार्यकर्ता भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ कार्यकर्ताओं की बैठक ली और यात्रा का निमंत्रण दिया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यात्रा राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नहीं की जा रही। बल्कि इसका मकसद बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाना है। यात्रा जात-पात व धर्म के नाम पर हो रही बंटवारे की राजनीति के खिलाफ एक जनजागरण अभियान है। चौधरी उदयभान ने कहा कि हरियाणा में यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत पांच जनवरी से होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के बाद से सनौली (पानीपत) से यात्रा एक बार फिर हरियाणा में दाखिल होगी। छह जनवरी को पानीपत में जनसभा होगी। सात जनवरी को यात्रा करनाल और आठ को कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। 10 जनवरी को ब्रेक डे रहेगा। इसके बाद 11 को यात्रा अंबाला से पंजाब में दाखिल हो जाएगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर, शहरी और ग्रामीण समेत हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। हर वर्ग अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर धरने-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है। जनता को परेशान करने के लिए उन पर परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी जैसे नियम थोपे जा रहे हैं। पीपीपी की आड़ में लगातार बुजुर्गों की पेंशन और गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने विधानसभा में भी आवाज उठाई। लेकिन सरकार सच्चाई देखने के लिए तैयार नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा में इवेंट मैनेजमेंट की नॉन परफोर्मिंग सरकार चल रही है। इसे जनसरोकार से कोई वास्ता नहीं है। मौजूदा सरकार ने प्रदेश पर कर्जा बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा, सोमबीर सिंह, रामकिशन फौजी, राव नरेंद्र, रणसिंह मान, अनिता यादव, राव बहादुर, अनिरुद्ध चौधरी, राजवीर फरटिया, ठाकुर लालसिंह, पवन बुवानीवाला, ईश्वर शर्मा प्रधान, विनोद भूषण दहिया, अजय वेद वाल्मीकि, धीरज सिंह, सुखपाल सरपंच, धीरज अखरिया, राकेश शर्मा, राजेंद्र धानक कालुवास, अनिल धनखड़, मनीषा सांगवान, प्रेमवती गोयत, अजित बामला, वेद पुजारी, अमन डालावास, धर्मेन्द्र छपार, भुवनेश रिंकल तंवर, प्रिया ग्रेवाल, नितिन जांघू, सतेंद्र ढाडा, रूपेंद्र ग्रेवाल, विजय सरपंच, बलजीत फोगाट, रमेश ढिकाव, सतपाल दहिया, जसवंत सहरावत, अंकित जाखड़, रामकुमार सुदीवास, करतार सिंह, एडवोकेट विकास कुमार, मनदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खेल मंत्री पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच: हुड्डा #Congress #BhiwaniNews #BhupenderSinghHudda #Bhiwani #PensionOfTheElderlyAndSchemesOfThePoorAreBeingClosedInTheNameOfFamilyIdentityCard #Non-performingGovernmentWithEventManagementRunningInHaryana #PatwariAndKanungo #DivyangAndSackedPTIGaveSupportToTheDharna #BhupendraHoodaAndUdaybhanAddressedTheWorkers #SubahSamachar