Chitrakoot News: भारत हिंदू राष्ट्र बस घोषणा होना बाकी

चित्रकूट। प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा का कहना है कि भारत हिंदू राष्ट्र है, बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। उन्होंने कहा कि देश में एक नियम, एक कानून लागू होना चाहिए। रामचरित मानस पर पूर्व मंत्रियों व अन्य की टिप्पणी पर कहा, सभी बयान देने के लिए स्वतंत्र हैं।शनिवार को रामायण कान्क्लेव में शामिल होने आए भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि रामचरित मानस से हमें शिक्षा मिलती है। इसको जीवन में उतारना चाहिए। रामचरित मानस हम लोगों का जीवन ग्रंथ है। इस पर कितनी फिल्में बनी हैं। जलोटा बोले कि लोग कहते थे देश को केवल कांग्रेस ही संभाल सकती है, लेकिन आज देश और प्रदेश की जो तरक्की मोदी और योगी ने की है, उसको समझना चाहिए। देश में हिंदू सबसे ज्यादा रहते हैं, इसलिए हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। हिंदू राष्ट्र घोषित होने के बाद एक नियम एक कानून सभी के ऊपर लागू होना चाहिए। कहा कि भारत में हिंदू ज्यादा हैं तो यह हिंदुस्तान है और पाकिस्तान में मुसलमान ज्यादा हैं तो वह पाकिस्तान है। कहा कि जब किसी अन्य देश में जाते हैं तो भारतवासी से लाइन में जांच अधिकारी सम्मान से बात करते हैं, वहीं पाकिस्तानी को लाइन से हटाकर पहले उसकी जांच करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Anoop jaluta Chitrkoot



Chitrakoot News: भारत हिंदू राष्ट्र बस घोषणा होना बाकी #AnoopJaluta #Chitrkoot #SubahSamachar