भराड़ी बच्ची प्रताड़ना: घर भेजने के लिए कल फैसला लेगी कमेटी, सुरक्षा का अंदेशा हुआ तो विभाग के पास ही रहेगी

भराड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची की ओर से माता-पिता पर प्रताड़ना और मारपीट करने के आरोप लगाने के मामले में विभागीय जांच जारी है। मंगलवार को भी बच्ची को विभागीय संरक्षण में रखा गया। इस दौरान बिलासपुर कार्यालय में बच्ची और उसके माता-पिता की अलग-अलग काउंसलिंग की गई। यह पूरी प्रक्रिया जुवेनाइल जस्टिस (बाल संरक्षण एवं देखभाल) अधिनियम में की जा रही है। काउंसलिंग के दौरान विभाग के अधिकारी, बाल संरक्षण विशेषज्ञ और पुलिस टीम मौजूद रही। बुधवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की पांच सदस्यीय टीम बैठक करेगी, इसमें काउंसलिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी। बैठक में यह निर्णय होगा कि बच्ची को उसके माता-पिता के पास भेजा जाए या फिलहाल विभागीय संरक्षण में रखा जाए। बता दें कि सोमवार को नाबालिग बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर अपने माता-पिता पर प्रताड़ित करने की शिकायत दी थी। सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी पुलिस टीम और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। करीब आठ घंटे तक बच्ची और उसके माता-पिता के बीच बातचीत का सिलसिला चला, लेकिन बच्ची लगातार यह कहती रही कि वह अब अपने माता-पिता के साथ नहीं रहेगी। आखिरकार, विभाग ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया था। मंगलवार को बिलासपुर कार्यालय में दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे बुधवार को कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। विभाग बच्ची के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से चल रही है और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। काउंसलिंग रिपोर्ट फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जा सकती। बुधवार को कमेटी की बैठक में ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।- हरीश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भराड़ी बच्ची प्रताड़ना: घर भेजने के लिए कल फैसला लेगी कमेटी, सुरक्षा का अंदेशा हुआ तो विभाग के पास ही रहेगी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #ChildRefusesParents #KangraDistrict #PoliceIntervention #ChildWelfareCommittee #FamilyDispute #ChildCustody #MinorRefusesHome #DomesticIssues #ChildProtection #SubahSamachar