भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन: थलू तक मार्च में कमीशनिंग की तैयारी, अप्रैल तक ट्रेन चलने की उम्मीद

थलू तक रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब मार्च 2026 में कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रस्तावित की जा रही है। कमीशनिंग के बाद अप्रैल में थलू तक ट्रेन पहुंचाने की संभावना है। निर्माण, फंड और तकनीकी अड़चनों के बीच झूल रही बहुप्रतीक्षित भानुपल्ली–बिलासपुर रेल लाइन परियोजना को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। रेलवे बोर्ड की ओर से 700 करोड़ की राशि जारी किए जाने के बाद परियोजना का रुका हुआ काम दोबारा शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक रेलवे और निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि थलू तक ट्रैक, स्लीपर, रेल पैनल और तकनीकी ढांचा पूरी तरह तैयार है। अब केवल रेलवे सेफ्टी कमिश्नर का निरीक्षण और मंजूरी शेष है। इसके बाद ट्रायल रन और फिर रेल संचालन की संभावना बनेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन: थलू तक मार्च में कमीशनिंग की तैयारी, अप्रैल तक ट्रेन चलने की उम्मीद #CityStates #Shimla #BhanupalliBilaspurRailLine #SubahSamachar