Noida News: भानु प्रताप ने नेशनल स्कूल गेम्स में जीता सिल्वर

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-49 शताब्दी एन्क्लेव निवासी और एफ-9 स्थित ताइक्वांडो अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी भानु प्रताप सिंह ने 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप (अंडर-17) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित हुई। 78 किलोग्राम भार वर्ग में एसजीएफआई स्तर पर ताइक्वांडो में सिल्वर जीतने वाले वे जिले के पहले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले भानु सीबीएसई जोनल चैंपियनशिप और सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: भानु प्रताप ने नेशनल स्कूल गेम्स में जीता सिल्वर #BhanuPratapWonSilverInNationalSchoolGames #SubahSamachar