Muzaffarnagar News: लोहड़ी पर्व पर किया भांगड़ा, बांटी रेवड़ी, मूंगफली और गजक

शिक्षण संस्थानों और व्यापारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी पर्वसंवाद न्यूज एजेंसी मुजफ्फरनगर। जिले में धूमधाम के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में लोहड़ी पर्व के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जगह-जगह लोहड़ी पर्व पर भांगड़ा किया गया। इसी के साथ मूंगफली, रेवड़िया और पॉपकोर्न आदि वितरित की गई।एमजी पब्लिक स्कूल में लोहड़ी जलाकर उसकी परिक्रमा की गई। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने प्रसाद के रूप में मूंगफली, रेवड़ियां और पॉपकॉर्न आदि वितरित की। अध्यापिकाओं ने लोहड़ी के गीत गाकर नृत्य भी किया। जीडी गोयनका विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों ने गिद्दा, भांगड़ा आदि करके समा बांध दिया। प्रधानाचार्या सुरेखा सिंह ने बच्चों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के बारे में बताया।द दून वैली पब्लिक स्कूल में ब्रांच हैड जसवीर कौर ने इस पर्व का महत्व बताया। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा व डायरेक्टर अनुराग सिंघल भी मौजूद रहे। स्टेपिंग स्टोंस स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही ने कहा कि लोहड़ी खुशी का पर्व है। ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में लोहड़ी की पूजा की गई। स्कूल डायरेक्टर एमके गुप्ता और प्रधानाचार्य आजाद वीर के साथ हेड मिस्ट्रेस ममता चौहान आदि मौजूद रहे। मीरापुर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने लोहड़ी पर्व से जुड़ी दूल्हा भट्टी वाला की कहानी से बच्चों को अवगत कराया। निदेशक बी पी सिंह बचन कौर, नरेंद्र कौर, मानप्रीत कौर, ऋतु नंदवानी, मनिन्दर कौर, जतिन कोहली, नीरा तोमर, रंजीता आदि मौजूद रहे। शिखर शिक्षा सदन में लोहड़ी पर्व मनाया गया। कक्षा नौ की छात्रा मिस्टी प्रजापति और कक्षा 10 की छात्रा लवप्रीत कौर ने विचार व्यक्त किए। चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने प्रसाद वितरित किया। छात्र आयुष ने रैप तथा छात्रा अजीम फातिमा ने गाना सुनाकर अपनी प्रस्तुति दी। संगीत अध्यापक जयसिंह ने पंजाबी गीत सुनाया। नई मंडी स्थित बिंदल चौराहे पर व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की ओर से लोहड़ी का पर्व मनाया गया। जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता, सीओ मंडी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत, दारोगा धर्मराज यादव, गौरव स्वरूप, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, कृष्ण गोपाल मित्तल, गिरीश पाहुजा, विनोद किंगर, दीपक मित्तल और संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: लोहड़ी पर्व पर किया भांगड़ा, बांटी रेवड़ी, मूंगफली और गजक #BhangraDoneOnLohriFestival #DistributedRevdi #PeanutsAndGajak #SubahSamachar