Gurugram News: गोगा जी की स्मृति में किया भंडारा

फर्रुखनगर।गांव सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को गोगा जी की स्मृति में भंडारा और रागनी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में गोगा जी के भक्तों ने एक साथ मिलकर भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, रागनी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें गायक कलाकार नरदेव बेनीवाल, मनोज चौधरी, मन्नू तंवर, अभिषा पुनिया एवं सोनू शर्मा बृजवासी आदि ने पारंपरिक लोकगीतों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया। यह कार्यक्रम गोगा जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति का एक शानदार प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दौलतराम, जिला महामंत्री मनीष सैदपुर, शेरसिंह चौहान पूर्व सरपंच वजीरपुर, ब्लाक समिति उपाध्यक्ष रविन्द्र राघव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, महामंत्री शिवचरण सीमार, रामबीर पार्षद, सोमबीर प्रधान, सुदेश एडवोकेट, सुशील चौहान नंबरदार आदि सहित काफी गणमान्य लोगो ने भाग लिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गोगा जी की स्मृति में किया भंडारा #BhandaraWasOrganizedInTheMemoryOfGogaJi #SubahSamachar